क्राइम भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

अंधे कत्ल का पर्दाफाश, कलयुगी बेटा ही निकला पिता का कातिल

रायसेन। रायसेन जिले के गौहरगंज थाने (Gauharganj police station in Raisen district) का मामला तीन दिन पहले हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया । प्राप्त जानकारी अनुसार हरिओम उर्फ गौतम (Hariom alias Gautam) पुत्र शंकर लाल गौर उम्र 38 वर्ष, मानसिंह उर्फ मनीष इनवे उम्र 29 वर्ष, अमित लोवंशी पुत्र तुलसीराम लौवंशी (Lowanshi son Tulsiram Lowanshi) उम्र 21 वर्ष निवासी हज़ली, चौकी भोजपुर, थाना औबेदुल्लागंज ने शंकर लाल गौर की हत्या के आरोप में पुलिस ने गुरफ्तार किया है। 13 फरवरी को अचेत अवस्था में शंकरलाल का शव मिला, जिससे खून निकल रहा था। कत्ल के बाद पुलिस ने अपने दलबल के साथ शिनाख्त शुरू की। शुरुवाती जांच में मामला साफ हो गया कि बुजुर्ग की हत्या हुई है।



पुलिस की एफएसएल टीम ने सारे पहलू से जांच कर आरोपितों को गिरफ्तार किया। बुधवार दोपहर थाना औबेदुल्लागंज में एडिशनल एसपी अमृत मीना, एसडीओपी मलकीत सिंह, थाना प्रभारी संदीप चौरसिया, भोजपुर चौकी प्रभारी वैष्णवी जैन ने पत्रकारवार्ता में मामले का खुलासा किया। राजकुमार उर्फ राजू निवासी हाजली ने पुलिस को जानकारी दी कि कल (बारह की शाम) साढ़े सात बजे पिता जी खाना खाकर ख़िलायान वाले घर सोने गये थे। बड़े भाई हरिओम मोटर चालू करने गये थे तो वो खाट पर सो रहे थे। जब सुबह दूध कड़ाने खले में पहुंचा तो पिता जी खाट के नीचे औंधे मुंह गिरे हुए थे। विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर संदेही मानसिंह इनवे को पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर गहनता से पूछताछ दो तरह से की गई, मनोवैज्ञानिक व तकनीकी जानकारी से सामने आया कि बेटा हरिओम उर्फ गौतम गौर कर्ज़ की परेशानी के चलते योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। यहां परिवार में प्रधानता की लालसा के चलते बड़े बेटे ने पिता का कत्ल कर दिया। पुलिस व जनता के सामने पिता के मृत शरीर पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले 38 साल के बेटे ने अपने अधेड़ बाप की हत्या कर दी। मानसिंह इनवे ने कबूला की पैसे के लालच में मैंने व अमित लौवंशी ने घटना को अंजाम दिया। घटना में प्रयुक्त हथियार कुल्हाड़ी पुलिस ने अमित से बरामद की है।

बता दें कि पिता का हत्यारा आरोपित हिरिओम उर्फ गौतम विगत कई दिनों से पारिवारिक कर्ज़ एवं स्वयं के कर्ज से परेशान था। हिरिओम कि बयानों के मुताबित उसने सोचा कि वो पिता को रास्ते से हटा देगा तो कर्ज़ भी नही चुकाना पड़ेगा व वह परिवार का मुखिया बन जायेगा एवं हत्या के आरोप में वह अपने विरोधी संबंधियों को फंसा देगा। वह अपने संबधियों ने बैर का भाव भी रखता था। योजनाबद्ध तरीके से उसने इस घटना को अंजाम देने के लिए अपने दोस्त मानसिंह इनवे एवं अमित लौवंशी को लालच लेकर योजना में शामिल कर लिया। हिरिओम ने सोचा कि बेटे होने के नाते कोई उस पर संदेह भी नही करेगा।

Share:

Next Post

घातक हथियारों के साथ तस्कर गिरफ्तार, 4 देशी पिस्टल जब्त

Wed Feb 16 , 2022
गुना। जिले में बड़े पैमानों पर हथियारों (weapons) की तस्करी हो रही है। आसपास के क्षेत्रों से हथियार लाकर जिले में खपाए जा रहे है। पूर्व में इस तरह की घटनाओं का खुलासा हो चुका है और एक बार फिर यह तब प्रमाणित हुआ, जब एक युवक को बीती रात घातक हथियारों के साथ पकड़ा […]