भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

25 से 30 अक्टूबर तक होगी बोर्ड की विशेष पूरक परीक्षा

  • 24 तक फॉर्म भर सकते हैं, फेल को भी पास करने का निर्णय लिया

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश (Board of Secondary Education Madhya Pradesh) द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकंडरी, हायर सेकंडरी (High School, Higher Secondary, Higher Secondary) व्यावसायिक विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक होगी। इसके लिए छात्र 24 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं। विशेष परीक्षा में शामिल होकर अनुपस्थित व पूर्व की पात्रता होने पर ही पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। मध्यप्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh Board) द्वारा आयोजित यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। पूरक परीक्षा का केंद्र केवल जिला मुख्यालय पर रहेगा। परीक्षा संबंधी पूरी जानकारी बोर्ड की वेब साइट पर भी है।



एमपी बोर्ड ने सत्र 2020-21 की 10वीं-12वीं की परीक्षा कोरोना के चलते स्थगित कर दी थी। परीक्षा नहीं होने कारण 10वीं का रिजल्ट बेंचमार्क व 12वीं का रिजल्ट 10वीं के रिजल्ट के आधार पर घोषित किया था। रिजल्ट से नाखुश विद्यार्थियों को विशेष परीक्षा का ऑप्शन दिया था। इसमें निर्देश दिए थे कि परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों का रिजल्ट अंतिम मान जाएगा। इस परीक्षा में छात्र फेल होता है, तो उसे फेल ही माना जाएगा। विशेष परीक्षा में 10वीं में 6280 और 12वीं में 4213 विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि 10वीं में 1109 परीक्षार्थी व 12वीं में 488 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित हुए हैं। मंडल की परीक्षा समिति ने फेल होने वाले सभी विद्यार्थियों को पास कर दिया है। मंडल ने निर्णय लिया है कि मुख्य परीक्षा रिजल्ट व विशेष परीक्षा के रिजल्ट में जो सर्वश्रेष्ठ होगा, वह मान्य किया जाएगा। इससे फेल होने वाले सभी विद्यार्थी पास हो जाएंगे।

री-टोटलिंग के 17 अक्टूबर तक आवेदन
छात्र पुनर्गणना व उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति के लिए 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, जिन विद्यार्थियों को विशेष परीक्षा में सप्लीमेंट्री मिली है, वह भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Share:

Next Post

झूठे आंकड़े देते हैं अफसर, इसलिए हर साल होता है खाद संकट

Fri Oct 15 , 2021
इफको के एमडी का दावा खाद मैनेजमेंट में फेल हैं सरकारें भोपाल। देश-प्रदेश में रबी सीजन में हर साल खाद का संकट होता है। जबकि रबी फसलों की बुबाई का रकबा लगभग तय रहता है। इसके बावजूद भी सरकार समय पर खाद की व्यवस्था नहीं कर पाती है। देश में हर साल 6 लाख मीट्रिक […]