भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पुलिस वालों के बच्चों के लिए खुलेंगे रोजगार के रास्ते

  • पुलिस आईटीआई भोपाल और स्कूल ऑफ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड कम्यूनिकेशन मुंबई के बीच एमओयू

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस परिवार (Madhya Pradesh Police Family) के बच्चे अब फिल्मों में काम कर सकेंगे। वह अभिनेता और अभिनेत्री बन सकेंगे। उन्हें पत्रकार बनने का मौका भी मिलेगा। इसके अलावा भी कई रोजगार (Job) के रास्ते खुलेंगे। यह सब संभव हो पाया है पुलिस की ITI में शुरू हुए रोजगार से जुड़े शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग (Short Term Training) से। पुलिस परिवार के बच्चों को जॉब ओरिएन्टेड कोर्स (Job Oriented Course) कराने के लिए पुलिस आईटीआई भोपाल और स्कूल ऑफ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड कम्यूनिकेशन मुंबई के बीच एमओयू हुआ। विशेष पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग अरूणा मोहन राव और एसबीसी डायरेक्टर डॉ. तुषिर चौधरी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।


ट्रेनिंग से मिलेगा रोजगार
एसबीसी के सहयोग से पुलिस परिवार के बच्चों के लिए शार्ट टर्म के जॉब ओरिएन्टेड ट्रेनिंग जैसे एंकरिंग, टीवी होस्टिंग, कॉपीराइटिंग फॉर एडवरटाइजिंग, डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग, फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन, मोबाइल जर्नलिज्म, फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी, पॉडकास्ट, पब्लिक रिलेशन, रेडियो जॉकी एंड वायसिंग, रिपोटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, थियेटर एंड एक्टिंग, वीडियो एडिटिंग और राइटिंग स्किल शुरू किए गए हैं। एसबीसी को भोपाल की माखनलाल यूनिवर्सिटी की मान्यता है। एक सप्ताह में ही दो प्रतिष्ठित संस्थानों से एमओयू पुलिस परिवार के बच्चों के बेहतर भविष्य में मदद करेगा।

परंपरागत कोर्स के अलावा नए कोर्स
आईटीआई प्राचार्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस आईटीआई भोपाल सुमन गुर्जर ने बताया कि परंपरागत कोर्स के अलावा ये नए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पुलिस परिवार के बच्चों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मददगार साबित होंगे। प्रवेश प्रक्रिया पहले की तरह ही होगी। उन्होंने बताया कि आईटीआई परिसर में छात्र, छात्राओं के हॉस्टल, लायब्रेरी, प्लेग्राउंड, जिम, हॉस्पिटल, ओपीडी, मेस और शासन नियमानुसार स्कॉलरशिप की सुविधा भी उपलब्ध है। कोर्स में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के माध्यम से स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाएगा ताकि उन्हें जॉब प्लेसमेंट में आसानी होगी।

Share:

Next Post

25 से 30 अक्टूबर तक होगी बोर्ड की विशेष पूरक परीक्षा

Fri Oct 15 , 2021
24 तक फॉर्म भर सकते हैं, फेल को भी पास करने का निर्णय लिया भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश (Board of Secondary Education Madhya Pradesh) द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकंडरी, हायर सेकंडरी (High School, Higher Secondary, Higher Secondary) व्यावसायिक विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक होगी। इसके लिए […]