विदेश

अटलांटिक सागर में नौका डूबी, 52 की मौत सिर्फ एक महिला बच पायी

लिस्बन। अटलांटिक सागर (Atlantic Sea) में एक डूबती छोटी नौका (Boat sinks) से बचाई गई एक मात्र महिला ने बचावकर्मियों को बताया कि एक सप्ताह पहले अफ्रीका(Africa) से रवाना हुए इस जलयान में 53 प्रवासी थे।
स्पेन (Spain) की समुद्री बचाव सेवा ने शुक्रवार को बताया कि डूब रही एक छोटी नौका से यह महिला चिपकी हुई थी और उसके समीप में एक मृत पुरुष और एक मृत महिला थी।
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को स्पेन(Spain) के कैनरी द्वीप के दक्षिण में 255 किलोमीटर की दूरी पर एक बड़े जहाज को छोटी नौका नजर आई और उसने स्पेन की आपात सेवा को इसकी सूचना दी।
इसके बाद यहां बचाव दल के पहुंचने पर महिला ने बचावकर्मियों को बताया कि यह नौका पश्चिम सहारा तट से रवाना हुई थी जिस पर आइवरी कोस्ट के यात्री थे।


अधिकारी ने विभाग के नियमानुसार अपनी पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि उसे महिला के स्वास्थ्य एवं उम्र के बारे में जानकारी नहीं है। संयुक्त राष्ट्र प्रवासन अंतरराष्ट्रीय संगठन के अनुसार 2021 की पहली छमाही में कैनरी द्वीप जाने के मार्ग में कम से कम 250 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
प्रवासी भू-मार्ग या समुद्री मार्ग से यूरोपीय देशों में पहुंचने की कोशिश में अपनी जान गंवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां अक्सर अवैध रूप से भी प्रवासी छोटी नौकाओं में तादाद से काफी अधिक मात्रा में सवार होकर आते हैं। ऐसे में अटलांटिक क्षेत्र में मौतें कोई असामान्य बात नहीं है । यह सागर अफ्रीका के पश्चिमी तट और स्पेन के कैनरी द्वीपों को बांटता है।

Share:

Next Post

तालिबान पर भरोसा जताया पाक आर्मी चीफ बाजवा ने

Sat Aug 21 , 2021
अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) में आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) का कब्‍जा हो जाने के बाद दक्षिण एशिया  (South Asia) में फिर से राजनीतिक अनिश्चितता के बादल छा गए हैं, क्‍योंकि जिस तरह तालिबान अफ़ग़ान सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण और साजो-सामान पर अमेरिका (USA) और उसके सहयोगियों के ख़र्च किए गए अरबों डॉलर धूल में मिल गए हैं। […]