बड़ी खबर व्‍यापार

बीओएम का मुनाफा दूसरी तिमाही में 13 फीसदी बढ़कर 130 करोड़ रुपये पर

नई दिल्‍ली। बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र (बीओएम) का चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्‍बर) में एकीकृत शुद्ध लाभ 13.4 फीसदी बढ़कर 130.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बीओएम ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 115.05 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक की ओर से सोमवार को रेग्‍युलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी गई है।

आमदनी में भी हुई बढ़ोतरी
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय बढ़कर 3,319.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,296.28 करोड़ रुपये रही थी। इसके साथ ही तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण पर घटकर 8.81 फीसदी रह गई है। ज्ञातव्य है कि एक साल पहले समान अवधि में बैंक का सकल एनपीए 16.86 फीसदी था।

एनपीए में भी आई गिरावट
गौरतलब है कि मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए 15,408.51 करोड़ रुपये से घटकर 9,105.44 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 3.30 फीसदी या 3,219.90 करोड़ रुपये रह गया है जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 5.48 फीसदी या 4,406.56 करोड़ रुपये था। हालांकि, दूसरी तिमाही के दौरान डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए बैंक का प्रावधान भी बढ़कर 420.92 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में ये 293.70 करोड़ रुपये था और जून तिमाही में ये 608.94 करोड़ रुपये था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

दिग्विजयसिंह बोले-मामा मदारी का किरदार निभाना बंद करे

Mon Oct 19 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले सूबे में मंत्री इमरती देवी के खिलाफ पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर फिलहाल घमासान मचा है। सोमवार को Congress के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने इसे लेकर कमलनाथ का बचाव किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। कहा- मामा मदारी का किरदार निभाना बंद करें। सिंह […]