टेक्‍नोलॉजी

महज 499 में शुरू हुई Ola electric scooter की बुकिंग, सिंगल चार्ज में चलेगा 135 KM

नई दिल्ली। Ola Electric Scooter का मार्केट में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था और अब इसे मार्केट में उतार दिया गया है। ये एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे पसंद करने वालों की एक भारी तादात है लेकिन जो लोग अभी तक इस तगड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में नहीं जान पाए हैं उनके लिए आज हम इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकें कि आपके लिए इस पर पैसे लगाना कैसा रहेगा।

आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना के बाद कंपनी ने 1,441 यूनिट्स को वापस मंगवाया है और संभावित दिक्कत को कंपनी दूर करके वापस इसे ग्राहकों तक तय समय पर लौटाएगी।

कुछ दिक्कतें आने के बावजूद भी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक क्रांतिकारी डिजाइन देने की पूरी कोशिश की है और यही वजह है कि लोगों ने इसे धड़ल्ले से खरीदा भी है। अगर इन दिक्कतों से हटकर हम सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर को देखते हैं तो आप पाएंगे कि ये अपने सेगमेंट के हिसाब से काफी ज्यादा फीचर्स ऑफर कर रहा है साथ ही साथ इसकी रेंज भी काफी बेहतरीन है।


स्पेसिफिकेशन्स
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 और S1 Pro वेरिएंट की परफॉर्मेंस की बात करें इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW की मैक्सिमम की पावर और Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वेरिएंट में 2.98 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। वहीं, इसके S1 Pro वैरिएंट में पावर के लिए 3.97 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। ये बैटरी पैक अच्छी खासी रेंज देने के लिए तैयार किया गया है जो यूजर्स के लिए बेहद ही जरूरी है।

इस दमदार मोटर की बदौलत Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटा और Ola S1 Pro 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर पहुंच जाता है। ख़ास बात ये है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 3 से 3.6 सेकंड में हासिल कर लेता है। दिल्ली में इस स्कूटर के टॉप मॉडल को आप 1,10,149 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं और इसका बुकिंग अमाउंट 499 रुपये है।

Share:

Next Post

राजधानी में युवक -युवती पर कार चढ़ाकर हत्या का प्रयास

Tue Apr 26 , 2022
लड़की से एक तरफा प्रेम में पागल युवक ने दिया वारदात को अंजाम भोपाल। रविंद्र भवन के सामने रविवार की रात उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक कार चालक ने टू व्हीलर पर सवार युवक और युवती को टक्कर मारने के बाद कार से कुचलने का प्रयास किया। हत्या की कोशिश से पूर्व […]