देश

जंतर-मंतर पहुंचे पहलवानों से बृजभूषण सिंह ने पूछा सवाल, बोले- गलत हुआ तो 2012 से अब तक चुप क्यों?

नई दिल्‍ली (New Delhi) । रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) इन दिनों पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों (sexual assault allegations) का सामना कर रहे हैं। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इस बीच उन्होंने पहलवानों के इस प्रदर्शन पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने पूछा है कि अगर 2012 से 2013 तक इनके साथ गलत होता रहा तो ये अभी तक चुप क्यों रहे? इससे पहले कभी खेल मंत्रालय, थाने या अन्य जगहों पर शिकायत क्यों नहीं कराई? उन्होंने सीधे जंतर-मंतर पहुंचने पर भी सवाल उठाया है।

बृजभूषण सिंह ने कहा कि, अगर 2012 से लेकर 2023 तक इनके साथ गलत होता रहा तो ये अब तक चुप क्यों थे। इन्होंने न कभी इसकी शिकायत खेल मंत्रालय से की और ना ही पुलिस स्टेशन गए। ये सीधे जंतर-मंतर पहुंच जाते हैं। अगर ये पहले भी थाने जाते तो इनकी एफआईआर लिख ली जाती।

उन्होंने यह भी कहा कि ये सभी खिलाड़ मेरे संपर्क में थे। सभी मेरे से मिलते थे। अचानक जनवरी में ये सीधे जंतर-मंतर पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है।


क्या हरियाणा लॉबी आपके खिलाफ है? इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि सिर्फ एक ही परिवार के लोग मेरे खिलाफ आरोप लगा रहे हैं। इनमें एक ही अखाड़े के खिलाड़ी हैं। उन्होने कहा, ”कैंप में हरियाणा, कर्नाटक, केरल और हिमाचल सहित अन्य प्रदेशों के भी बच्चे हैं। उन्हें दिक्कत नहीं होती है। सिर्फ इन्हें ही क्यों दिक्कत होती है?”

इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा कार्यकाल तो पहले ही समाप्त हो चुका है। मैं अगले चुनाव तक सिर्फ काम देख रहा हूं। उन्होंने कहा ये खिलाड़ी खेल को ठप करने पर तुले हैं। मैंने नेशनल करवाकर कोई गुनाह किया क्या?

Share:

Next Post

Delhi: सिगरेट पी रहे 2 छात्रों ने पोल खुलने के डर से कर दी 8वीं के स्टूडेंट की हत्या

Sat Apr 29 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली के बदरपुर इलाके (Delhi Badarpur ) में गुरुवार (27 अप्रैल) को आठवीं के एक छात्र Class 8 Student की पत्थर मारकर हत्या (stoning to death) कर दी गई. हत्या का आरोप स्कूल के ही दो नाबालिग छात्रों पर है. आरोप है कि दो छात्रों ने सिगरेट पीते (Smoking Cigarettes) हुए […]