देश

भारत-पाक बंटवारे के समय बिछड़े भाई-बहन 75 साल बाद मिले, दोनों की आंखों से छलक पड़े आंसू

नई दिल्‍ली । भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) विभाजन की कई दुख भरी यादें हमारे ज़ेहन को आज भी झकझोर देती है. ऐसी ही एक कहानी है कुलसुम (Kulsum) और उनके भाई अमरजीत सिंह (Amarjeet Singh) की, जो 1947 के विभाजन (Partition) में एक-दूसरे से बिछड़ गए थे. कुलसुम का परिवार पाकिस्तान चला गया था और अमरजीत पंजाब में ही रह गए थे. अब 75 साल बाद, जब दोनों भाई-बहन गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में मिले तो दोनों की आंखों से आंसू छलक पड़े.

कुलसुम अख़्तर बताती हैं कि उनका परिवार 1947 में पंजाब के जालंधर से पाकिस्तान आया था, लेकिन उनके एक भाई और एक बहन पंजाब में रह गए थे. कुलसुम के मुताबिक़ उनका जन्म पाकिस्तान में ही हुआ लेकिन उनकी मां अकसर, भारत में रह रहे उनके भाई और बहन का ज़िक्र किया करती थीं. वो बताती हैं कि उन्हें याद कर उनकी मां हमेशा रो दिया करती थी. वो बताती हैं कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि वो अपने भाई-बहन से कभी मिल भी पाएंगी. कुलसुम के मुताबिक कुछ साल पहले उनके पिता के एक दोस्त सरदार दारा सिंह उनके घर आए तो उनकी मां ने पंजाब में रह रहे अपने दोनों बच्चों का ज़िक्र किया और उनका पता बताया.


करतारपुर कॉरिडोर की वजह से मिलन संभव हुआ
सरदार दारा सिंह उनके घर जालंधर गए और बाद में कुलसुम के परिवार को बताया कि उनकी बेटी का निधन हो गया लेकिन उनका बेटा अभी भी ज़िंदा है. जब कुलसुम को इस बात की ख़बर मिली कि पंजाब में उनका भाई अभी भी ज़िंदा है, जो बचपन में एक सिख परिवार द्वारा अडॉप्ट कर लिया गया था- तो उन्होंने मिलने की इच्छा जताई और व्हॉट्सएप पर संपर्क किया. ख़ास बात यह है कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर की वजह से ही उनका मिलना संभव हो सका.

…जब चौंक गए अमरजीत
बाद में अमरजीत सिंह व्हील चेयर पर गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और उनकी बहन कुलसुम भी बैक पेन की वजह से चल नहीं सकती थीं लेकिन वो अपने भाई से मिलने के लिए फैसलाबाद से करतारपुर पहुंचीं. दोनों भाई-बहन मिलते ही रोने लगे और अपने परिवार को याद करने लगे. अमरजीत सिंह बताते हैं कि, जब उनको पता चला कि, उनका मूल परिवार पाकिस्तान में है और मुस्लिम हैं, तो वो चौंक गए, लेकिन खुद को यह समझाकर संभाला कि तब कई परिवार एक दूसरे से बिछड़ गया था.

विभाजन का दौर ऐसा था कि, कई सिख समुदाय के लोग मुसलमान हो गए और कई मुसलमान सिख हो गए थे. कुलसुम बताती हैं कि उनका भाई सिख है क्योंकि वो एक सिख परिवार द्वारा अडॉप्ट कर लिया गया था लेकिन उन्हें धर्म से कोई लेना-देना नहीं है.

Share:

Next Post

कब से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि? यहां जानें तिथि, घटस्‍थापना मुहूर्त व पूजा विधि

Wed Sep 7 , 2022
नई दिल्‍ली। हिंदूओं के लिए शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri ) विशेष महत्व (special importance) है. मां दुर्गा की उपासन का उत्सव नवरात्रि साल में चार बार आता है. जिसमें दो गुप्त नवरात्रि और दो प्रत्यक्ष (चैत्र और शारदीय) नवरात्रि होती है. शारदीय नवरात्रि अश्विन माह (ashwin month) के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू […]