उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

UP Elections: बसपा ने सलमान सईद को चरथावल और नोमान मसूद को गंगोह सीट से बनाया उम्मीदवार

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के पहले नेताओं के दल बदलने का दौर जारी है। गुरुवार को पश्चिमी यूपी के दो नेता बसपा में शामिल हो गए। जिन्हें बसपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

मुजफ्फरनगर जिले के यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे सईदुज़्ज़मां के बेटे सलमान सईद ने बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती से देर रात मुलाकात की व कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए।

सईद को बसपा ने चरथावल विधानसभा की सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। इनके साथ ही, सहारनपुर जिले के पूर्व केन्द्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे व इमरान मसूद के सगे भाई नोमान मसूद भी कल लोकदल छोड़कर, बसपा में शामिल हो गए। बसपा ने नोमान को गंगोह विधानसभा की सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

Share:

Next Post

दुबई जाने के लिए आखिरी वक्त जांच के लिए पहुंचे कनाडा के दो यात्री

Thu Jan 13 , 2022
पांच यात्रियों के पॉजिटिव आने के बाद निजी लैब्स की एक दिन पहले की रिपोर्ट पर भी उठ रहे सवाल एक निजी लैब ने यात्रियों को गलत जानकारी देकर किया था रैपिड एंटीजन टेस्ट, यात्रा के लिए रैपिड पीसीआर टेस्ट जरूरी इंदौर। इंदौर (Indore) से कल दोपहर दुबई (Dubai) जाने वाली फ्लाइट (flight) में पहले […]