देश

सबरीमाला के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 62 लोग घायल

डेस्क: तमिलनाडु से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस मंगलवार (28 मार्च) को पठानमथिट्टा जिले में खाई में गिर गई. इसमें कम से कम 62 लोग घायल हो गए. घायलों में कुछ गंभीर हालत में है. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना उस समय हुई जब श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी.

दोपहर में हुई बस हादसे का शिकार
तमिलनाडु से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस दोपहर करीब 1.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान निलक्कल के पास एलावंकल से गुजरते वक्त बस सड़क से खाई में गिर गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,इसमें नौ बच्चों सहित कम से कम 64 लोग सवार थे. तीर्थयात्री तमिलनाडु के माइलादुत्रयी जिले के हैं.


पुलिस ने कहा कि उनमें से 62 घायल हो गए, कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पठानमथिट्टा और एरुमेली के कई अस्पतालों में दाखिल कराया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर सुविधाओं के लिए स्थानांतरित किया जाएगा.

बीते साल भी हुआ था हादसा
बीते साल भीपठानमथिट्टा में सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस हादसे का शिकार हुई थी. ये बस आंध्र प्रदेश से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही थी. ये बस भी पलट गई थी. ये हादसा शनिवार, 19 नवंबर, 2022 को पठानमथिट्टा जिले के लाहा के पास हुआ था. इसमें कम से कम 43 लोगों को चोटें आईं थी.

Share:

Next Post

MP: कोविड-19 और इन्फ्लुएंजा की संयुक्त गाइडलाइन जारी, जानिए बचाव के क्या हैं निर्देश

Tue Mar 28 , 2023
भोपाल: इन दिनों इंफ्लूएंजा (Influenza) वायरस के H3N2 वेरिएंट का खतरा काफी बढ़ गया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर भी कम नहीं हुआ है. कोरोना और इंफ्लूएंजा के बढ़ते मामलों ने मध्य प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक सात जिलों में कोरोना वायरस ने पांव पसार लिए हैं. […]