इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कारोबारी की लाश मिली, सिर में लगी थी गोली, पिस्टल भी मिली

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, लेन-देन के विवाद में मौत के घाट उतारा, हत्या को आत्महत्या में तब्दील करने की कोशिश
इंदौर। रुपए लेने गौतमपुरा (Gautampura)  से इंदौर आए एक सीमेंट कारोबारी (Cement Dealers)  की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि उनके सिर में गोली लगी थी। पास में पिस्टल (Pistol) भी मिली। परिजन ने हत्या की शंका जताई है। परिजनों का कहना है कि उन्हें बिहाडिय़ा के सरपंच ने पूरी घटना की जानकारी दी, तब जाकर वे मौके पर पहुंचे। पुलिस (Police) आत्महत्या और हत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।


गौतमपुरा निवासी हरिसिंह राठौर (Harisingh Rathore) सीमेंट कारोबारी थे। वे कल किसी से रुपए लेने के लिए बाइक से इंदौर आए थे। इसके बाद बुड़ानिया और बागंड़दा के बीच उनकी लाश मिली। लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि हरिसिंह के सिर में गोली धंसी हुई है। पास में पिस्टल भी पड़ी हुई थी। परिजनों का कहना है कि लेन-देन के विवाद में किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। हरिसिंह पिस्टल नहीं रखते थे। किसी ने षड्यत्रपूर्वक उनकी हत्या कर पास में पिस्टल पटक दी, ताकि मामला आत्महत्या का लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गौतमपुरा में हरिसिंह और उनका भाई रहते हैं। भाई खेती-बाड़ी करता है, जबकि हरिसिंह दुकान चलाते थे। हरिसिंह की दो बेटियां और एक बेटा है। उनके बारे में हातोद पुलिस ने जानकारी दी है कि हरिसिंह का किसी से कोई विवाद नहीं था।


माथे पर धंसी थी गोली ,पिस्टल नीचे दबी मिली, यह भी हत्या की और इशारा
हरिसिंह की संदिग्ध मौत में हत्या की संभावना इसलिए भी ज्यादा जताई जा रही है, क्योंकि कोई भी आत्महत्या करने वाला बगल से गोली मारता है, लेकिन हरिसिंह के सिर में सामने की ओर से गोली मारी गई। दूसरा बिंदु यह कि पिस्टल शव के नीचे दबी थी। आत्महत्या के ज्यादातर मामलों में देखा गया कि आत्महत्या करने वालों के पास पिस्टल पड़ी मिलती है। अंदेशा है कि झूमाझटकी में गोली किसी ने सामने से मारी और हड़बड़ाहट में पिस्टल वहीं पटककर भाग गया। पुलिस उस आज शख्स का पता लगाएगी, जिससे सीमेंट कारोबारी लेन-देन करने इन्दौर आया था।

Share:

Next Post

हर माह नियम तोडऩे वाले लोगों के लायसेंस RTO को भेजे, निरस्त होंगे

Sun Mar 14 , 2021
इंदौर। शहर को यातायात (Traffic) में भी नंबर वन बनाने के लिए पुलिस (police) के प्रयास जारी हैं। नए साल में पुलिस नियम तोडऩे वाले एक हजार से अधिक लोगों के लाइसेंस (license) हर माह निरस्त करने के लिए आरटीओ (RTO) को भेज रही है, लेकिन लोगों में कोई सुधार नहीं देखने को मिल रहा […]