जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

व्यक्ति की कद-काठी देखकर भी जान सकते हैं उसका स्वभाव, जानिए कैसे


डेस्क: अक्सर हम किसी व्यक्ति के हाव-भाव, रहन-सहन आदि देखकर उसके बारे में अंदाजा लगाते हैं, कि वो कैसा होगा. वहीं ज्योतिष (Astrology) में कुंडली के अलावा किसी का माथा देखकर, चेहरा, हाथ, पैर की बनावट और हाथों की लकीरों को देखकर उसके बारे में काफी कुछ जान लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्यक्ति की कद-काठी भी काफी कुछ कहती है.

हस्‍तरेखा शास्‍त्र (Palmistry) और सामुद्रिक शास्‍त्र (Samudrika Shastra) में बताया गया है कि व्यक्ति की कद-काठी देखकर भी उसके व्यक्तित्व, स्वभाव और आदतों का अनुमान लगाया जा सकता है. यानी सिर्फ दूर से किसी व्यक्ति को देखकर आप ये जान सकते हैं कि उसका स्वभाव कैसा होगा. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि व्यक्ति की लंबाई से कैसे उसके स्वभाव को जाना जा सकता है.

छोटे कद के लोग : छोटे कद वाले लोग स्वभाव से काफी व्यवहारिक होते हैं. ये अपनी बातों से किसी का भी दिल जीत लेते हैं. आप इनकी मीठी बातों में इतना उलझ जाएंगे कि ये भी अंदाजा नहीं लगा सकते कि इनके मन में क्या चल रहा है. ऐसे में ये लोग किसी को भी आसानी से धोखा दे सकते हैं. इसलिए इन लोगों से सावधान रहने की जरूरत होती है. पैसों के मामले में ये बेहद कंजूस होते हैं.


सामान्य कद वाले लोग : सामान्य कद वाले लोगों का स्वभाव भी काफी सुलझा हुआ होता है. ये हर काम को संतु​लन के साथ करते हैं. किसी भी काम को करने से पहले ये दोनों पक्ष पर विचार करते हैं, उसके बाद ही कोई फैसला लेते हैं. ये लोग मेहनती, गुणवान, बुद्धिमान होते हैं. अगर ये कोई जिम्मेदारी हाथ में लेते हैं तो पूरी ईमानदारी से उसे निभाते हैं. किसी भी परिस्थिति में धैर्य रखना इन्हें बखूबी आता है. इन्हें क्रोध बहुत तेज आता है, लेकिन अगर कोई इनसे अपनी गलती की क्षमा मांगे तो ये दिल से गिला शिकवा निकालकर उसे क्षमा कर देते हैं. ज्यादातर इनके जीवन में काफी संघर्ष देखने को मिलता है.

लंबे कद वाले लोग : लंबे कद वाले लोग अक्सर मस्तमौला होते हैं. ये खुद भी खुश रहते हैं और इनके साथ रहने वालों को भी खुश रखते हैं. बोलचाल में ये लोग भी काफी अच्छे होते हैं और अपना काम बहुत आसानी से निकाल लेते हैं. इन लोगों को अच्छी तरह से ड्रेसअप होना पसंद होता है. ये लोग जल्दी किसी के दबाव में आने वाले नहीं होते हैं.

Share:

Next Post

शारीरिक कष्ट से परेशान हैं तो करें ये पाठ, संकटमोचन हर लेंगे सारे संकट

Sat Mar 26 , 2022
डेस्क: हनुमान जी (Hanuman Ji) महादेव का अवतार हैं. उन्हें कलयुग का साक्षात देवता माना जाता है क्योंकि हनुमान जी आज भी इस धरती पर मौजूद हैं. हनुमान जी को बजरंगबली, संकटमोचन जैसे नामों से जाना जाता है क्योंकि जो भी भक्त हनुमान जी का या उनके आराध्य श्रीराम जी का पूजन पूरी श्रद्धा के […]