खेल

सीए ने ICC महिला समिति का प्रतिनिधि चुने जाने पर मेल जोन्स को दी बधाई

मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) (Cricket Australia (CA)) ने मेल जोन्स (Mel Jones) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) महिला समिति का पूर्ण सदस्य प्रतिनिधि (Full Members Representative of the International Cricket Council (ICC) Women’s Committee) चुने जाने पर बधाई दी है।

जोन्स, जो कि 2019 के बाद से सीए बोर्ड की सदस्य हैं और विक्टोरियन सरकार के ‘चेंज अवर लाइफ’ की राजदूत हैं, आईसीसी की महिला समिति के नए सदस्य के रूप में न्यूजीलैंड से कैथरीन कैंपबेल के साथ शामिल हुईं हैं।

अपनी नई भूमिका के बारे में जोन्स ने कहा,”आईसीसी महिला समिति का सदस्य चुना जाना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है। मैं विश्व स्तर पर महिला क्रिकेट के विकास और समर्थन में परिषद के उत्कृष्ट कार्य को जारी रखने के लिए तत्पर हूं।”

उन्होंने आगे कहा,”मैं बड़े गर्व के साथ कह सकती हूं कि मैंने एक खिलाड़ी के रूप में अपने समय से महिला क्रिकेट में रुचि और भागीदारी में जबरदस्त उत्साह देखा है और खेल को और आगे ले जाने के लिए मिले इस बड़े अवसर से काफी उत्साहित हूं।”

सीए के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स ने एक आधिकारिक बयान में कहा,”मैं आईसीसी महिला समिति का सदस्य बनाये जाने पर जोन्स और कैथरीन को बधाई देना चाहूंगा। विश्व क्रिकेट को आईसीसी महिला समिति पर जोन्स के प्रभाव और इनपुट से काफी फायदा होगा।”

एडिंग्स ने कहा, “जोन्स क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण और तर्कपूर्ण आवाज़ों में से एक है और उन्होंने सीए बोर्ड में उत्कृष्ट योगदान दिया है। एक खिलाड़ी, कमेंटेटर और प्रशासक के रूप में, जोन्स ऑस्ट्रेलिया में महिला क्रिकेट के विकास में एक प्रेरक शक्ति बनी हुई है और इस नियुक्ति के साथ, अब वह अपने दायरे का और भी व्यापक विस्तार करेंगी।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Central Rail ने टिकट चेकिंग से वसूला 12.29 करोड़ रुपए का जुर्माना

Sun Apr 4 , 2021
मुंबई। मध्य रेल मुंबई मंडल (Central Railway Mumbai Division) ने जून 2020 से मार्च 2021 तक उपनगरीय और गैर-उपनगरीय ट्रेनों में सघन और नियमित टिकट चेकिंग अभियान (Intensive and regular ticket checking operations in suburban and non-suburban trains) चलाया। इस अभियान के तहत 3.43 लाख मामलों में 12.29 करोड़ रु. का जुर्माना वसूला गया है। […]