भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सरकारी संपत्तियां बेचने पर कैबिनेट की मंजूरी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौ्रहान की अध्यक्षता में आज सुबह विधानसभा में हुई कैबिनेट बैठक में लोक परिसंपत्ति विभाग के प्रस्ताव पर सरकारी की झांसी, धार, इंदौर में संपत्तियों को बेचने की समहति दे दी है। जिसमें तहत जूनी इंदौर की जमीन को पांच करोड़ से 40 लाख की कीमत पर नीलामी में देने की सहमति बनी। इसी तरह महिदपुर बस डिपो उज्जैन की जमीन को भी छह करोड 29 लाख में देने की सहमति बनी। जबलपुर में परिवहन विभाग की जमीन को 130 करोड़ 69 लाख की कीमत में देने पर मंजूरी मिली है। उत्तर प्रदेश के झांसी में मध्य प्रदेश परिवहन विभाग की भूमि को बेचने पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।


इसके अलावा कैबिनेट ने सिवनी में सिंचाई परियोजना के लिए 29.37 करोड़ की मंजूरी और चंदेरी में सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के लिए 558.05 करोड़ की मंजूरी दी है। जनजाति कार्य विभाग के 35 सीएम राइस माध्यमिक विद्यालय निर्माण के लिए मंजूरी और कृषि कल्याण विभाग के तहत विकास निधि में अलग अलग मद में राशि मंजूर करने पर सहमति दे दीहै।

Share:

Next Post

boAt ने भारत में लॉन्‍च की अपनी नई स्मार्टवॉच, जानें कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ

Sat Mar 4 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता घरेलू कंपनी boAt ने अपनी नई स्मार्टवॉच boAt Wave Flex को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। boAt Wave Flex एक किफायती कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच है जिसके साथ लंबी बैटरी लाइफ भी मिल रही है। boAt Wave Flex की बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप […]