जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

कैल्शियम की कमी पड़ सकती है भारी, इन गंभीर बीमारी के हो सकते हैं शिकार

नई दिल्ली. कैल्शियम हड्डियों(calcium bones) की मजबूती के लिए जरूरी है. ये खून के के थक्के जमने (ब्लड क्लॉटिंग) में भी मदद करता है. यह शरीर के विकास और मसल बनाने में भी मददगार होता है. हरी सब्जियां(green vegetables), दही, बादाम और पनीर इसके रिच सोर्स हैं.

न होने दें कैल्शियम की कमी
कैल्शियम की कमी को हायपोकैल्शिमिया (hypocalcemia) भी कहा जाता है. यह तब होता है, जब आपके शरीर को पूरी मात्रा में कैल्शियम नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि लोगों को अच्छी सेहत के लिए कैल्शियम के महत्व (Importance) के बारे में पता होना चाहिए. जिनके शरीर में कैल्शियम की कमी हो, उन्हें अपने आप दवा नहीं लेनी चाहिए और ज्यादा मात्रा में फूड सप्लीमेंट भी नहीं लेने चाहिए.

उम्र बढ़ने पर होती है परेशानियां
उम्र बढ़ने के साथ कैल्शियम की कमी आम बात है. शरीर का ज्यादातर कैल्शियम हड्डियों में संचित होता है. उम्र बढ़ने के साथ हड्डियां (bones) पतली और कम सघन हो जाती हैं. ऐसे में शरीर को कैल्शियम की जरूरत पड़ती है. कैल्शियम के स्रोत वाली वस्तुएं खाते रहने से इसकी कमी पूरी की जा सकती है.



क्यों होती है कैल्शियम की कमी?
भूखे रहने और कुपोषण, हार्मोन की गड़बड़ी(Hormone disturbances), प्रिमैच्योर डिलीवरी और मैलएब्जरेब्शन की वजह से भी कैल्शियम की कमी हो सकती है. मैलएब्जरेब्शन उस स्थिति को कहते हैं, जब हमारा शरीर उचित खुराक लेने पर भी विटामिन और मिनरल को सोख नहीं पाता.

कैल्शियम की कमी से होने वाले 8 नुकसान
1. मसल क्रैम्प
शरीर में होमोग्लोबिन की पर्याप्त मात्रा रहने और पानी की उचित मात्रा लेने के बावजूद अगर आप नियमित रूप से मसल क्रैम्प (मांस में खिंचाव या ऐंठन) का सामना कर रहे हैं तो यह कैल्शियम की कमी का संकेत है.

2. लो बोन डेनस्टिी
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, कैल्शियम हड्डियों की मिनरलेजाइशन के लिए जरूरी होता है. कैल्शियम की कमी सीधे हमारी हड्डियों की सेहत पर असर करती है और ऑस्टियोपोरोसिस व फ्रैक्चर का खतरा बढ़ सकता है.

3. कमजोर नाखून
नाखून के मजबूत बने रहने के लिए कैल्शियम की जरूरत होती है, उसकी कमी से वह भुरभुरे और कमजोर हो सकते हैं.

4. दांत में दर्द
हमारे शरीर का 90 प्रतिशत कैल्शियम दांतों और हड्डियों में जमा होता है उसकी कमी से दातों और हड्डियों का नुकसान हो सकता है.

5. मासिक धर्म में दर्द.
कैल्शियम की कमी वाली महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान काफी तीव्र दर्द हो सकता है, क्योंकि मांसपेशियों के काम करने में कैल्शियम अहम भूमिका निभाता है.

6.एम्युनिटी में कमी
कैल्शियम शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखता है. कैल्शियम की कमी होने पर शरीर में पैथगॉन अटैक से जूझने की क्षमता कम हो जाती है.

7. नाड़ी की समस्याएं
कैल्शियम की कमी से न्यूरोलॉजिक्ल समस्याएं, जैसे कि सिर पर दबाव की वजह से सीजर और सिरदर्द हो सकता है. कैल्शियम की कमी से डिप्रेशन, इनसोमेनिया, पर्सनैल्टिी में बदलाव और डेम्निशिया भी हो सकता है.

8. धड़कन का बढ़ना
कैल्शियम दिल के बेहतर काम करने के लिए आवश्यक है और कमी होने पर हमारे दिल की धड़कन बढ़ सकती है और बेचैनी हो सकती है. कैल्शियम दिल को रक्त पम्प करने में मदद करता है.

नोट-
उपरोक्‍त दी गई जानकारी सामान्‍य सूचना के लिए हैं, हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते हैं. कोई भी सवाल या परेशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

IPL 2022 Mega Auction: कोहली ने जिसे टीम से निकाला, RCB ने उस प्लेयर को लखपति से बनाया करोड़पति

Sat Feb 12 , 2022
नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन अभी बेंगलोर में किया जा रहा है. आरसीबी ने एक खिलाड़ी को खरीदने के लिए बोली लगाई थी, तो उसी को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम भी अड़ गई, जिससे दोनों के बीच इस प्लेयर को खरीदने के लिए एक जंग दिखी. ये प्लेयर अपनी खतरनाक गेंदबाजी […]