इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गुंडे के बुलावे पर हरियाणा से आया था वारदात करने, धराया

इंदौर (Indore)। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने दो दिन पहले हरियाणा के एक इनामी बदमाश को दो पिस्टल और कारतूस (pistol and cartridges) के साथ गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में बताया कि उसे एमआईजी क्षेत्र के एक बदमाश ने वारदात करने के लिए बुलाया था। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। क्राइम ब्रांच ने पत्थर गोदाम के पास से रोहतक (हरियाणा) के बदमाश रोहित राठौर को दो पिस्टल, चार मैग्जीन और 26 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ दिल्ली और हरियाणा में हत्या के तीन मामले दर्ज हैं।


इसके चलते उस पर 20 और 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उसे क्राइम ब्रांच ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे एमआईजी क्षेत्र के एक बदमाश ने किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इंदौर बुलाया था। वह बदमाश उज्जैन की दुर्लभ कश्यप गैंग से जुड़ा है। उसका नाम भी पुलिस को बताया। अब क्राइम ब्रांच की टीम उक्त बदमाश की तलाश कर रही है। बताते हैं कि पुलिस ने उसके घर छापा भी मारा, लेकिन वह रोहित के पकड़े जाने के बाद से फरार हो गया है। उसकी तलाश में एक टीम लगाई गई है।

Share:

Next Post

करोड़ों की संपत्ति की बंटवारा कर बच्‍चों ने मां को किया बेदखल, 87 साल की उम्र से रही वृद्धाश्रम में

Thu Apr 6 , 2023
आगरा (Agra) । आगरा (Agra) में 87 साल की उम्र में एक मां वृद्धाश्रम (old age home) में दिन काटने को मजबूर हैं। इस मां के चार बेटे हैं। पति ने कभी शहर में आंखों का अस्‍पताल (eye hospital) बनाया था। विद्या देवी, खुद करोड़ों की मालकिन रहीं लेकिन बेटों ने संपत्ति का बंटवारा करके […]