इंदौर (Indore)। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने दो दिन पहले हरियाणा के एक इनामी बदमाश को दो पिस्टल और कारतूस (pistol and cartridges) के साथ गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में बताया कि उसे एमआईजी क्षेत्र के एक बदमाश ने वारदात करने के लिए बुलाया था। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। क्राइम ब्रांच ने पत्थर गोदाम के पास से रोहतक (हरियाणा) के बदमाश रोहित राठौर को दो पिस्टल, चार मैग्जीन और 26 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ दिल्ली और हरियाणा में हत्या के तीन मामले दर्ज हैं।
इसके चलते उस पर 20 और 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उसे क्राइम ब्रांच ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे एमआईजी क्षेत्र के एक बदमाश ने किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इंदौर बुलाया था। वह बदमाश उज्जैन की दुर्लभ कश्यप गैंग से जुड़ा है। उसका नाम भी पुलिस को बताया। अब क्राइम ब्रांच की टीम उक्त बदमाश की तलाश कर रही है। बताते हैं कि पुलिस ने उसके घर छापा भी मारा, लेकिन वह रोहित के पकड़े जाने के बाद से फरार हो गया है। उसकी तलाश में एक टीम लगाई गई है।
आगरा (Agra) । आगरा (Agra) में 87 साल की उम्र में एक मां वृद्धाश्रम (old age home) में दिन काटने को मजबूर हैं। इस मां के चार बेटे हैं। पति ने कभी शहर में आंखों का अस्पताल (eye hospital) बनाया था। विद्या देवी, खुद करोड़ों की मालकिन रहीं लेकिन बेटों ने संपत्ति का बंटवारा करके […]
इंदौर। आज शाम को संयोगितागंज छेत्र में एक निजी बैंक के गार्ड ने विवाद के बाद गोली चला दी।गोली के छर्रे दो भाइयों समेत एक बैंक कर्मी को लगे। संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि गीता भवन के समीप फेडरल बैंक के सामने चाय की गुमटी है।जिसमें बैंक का गार्ड राजभान चाय पीने गया।इस दौरान दीपक […]
डॉक्टर दंपति से ठगी में भी पुलिस को भोपाल और सेंधवा की ईरानी गैंग पर शक पुलिस की सख्ती भी नहीं रोक पा रही घटनाएं इंदौर। शहर में हर साल बुजुर्गों को हत्या या लूट का डर दिखाकर बदमाश उनके जेवर उतरवा लेते हैं और चंपत हो जाते हैं। हर साल शहर में ऐसी दो-तीन […]
इंदौर। इंदौर (indore) आए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Movie Pathaan) को प्रदेश (Pradesh) में अनुमति देने के मामले में स्पष्ट कह दिया कि वह अगर फिल्म में आपत्तिजनक दृश्यों में बदलाव करते हैं तो ही सोचा जाएगा कि प्रदेश में फिल्म के अनुमति दी […]