उत्तर प्रदेश

यूपी में सातवें चरण के लिए चुनाव-प्रचार थमा, 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगी वोटिंग

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हो रहे विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार शनिवार की शाम को थम गया। इस चरण में नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर सोमवार सात मार्च को मतदान होगा। चुनाव प्रचार थमाने में पहले आज पीएम मोदी (PM Modi), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), सीएम योगी (CM Yogi), अमित शाह, प्रियंका गांधी और मायावती (Priyanka Gandhi and Mayawati) समेत कई सियासी दिग्गज अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे।

ऐसे में सभी नेताओं को अब नतीजों का इंतजार है। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (National President J. P. Nadda) और गृह मंत्री नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा, चुनाव सिर्फ सरकार बनाने की कवायद नहीं है। हमारे लिए, यह हमारी विचारधारा और सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लोगों तक ले जाने और उनके मुद्दों के बारे में जानने का अवसर है।


अमित शाह ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, हम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में फिर से सरकार बनाएंगे और पंजाब में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। साथ ही अमित शाह ने कहा कि UP में योगी जी की सरकार (Yogi’s government) ने अपने संकल्प पत्र के हिसाब से 92% से ज्यादा काम पूरा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि UP अब जातिवाद, परिवारवाद से मुक्त हो गया है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, हमने कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन किया और एक अच्छा प्रभावी चुनाव प्रचार करने की कोशिश की। मैं जनता को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर की जनता ने बहुमत के साथ हमारी सरकार को वापस लाने का फैसला किया है।

Share:

Next Post

शिव मंदिरों में नंदी पी रहे हैं दूध और जल, मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब

Sat Mar 5 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिव मंदिरों में नंदी की मूर्ति द्वारा दूध और जल पिए जाने की खबर ने भक्तों में हलचल मचा दी है। शिव मंदिर में स्थापित नंदी जी की प्रतिमा (Nandi’s statue) पानी और दूध पी रही हैं। लोगों का कहना है कि नंदी दूध पी रहे हैं, इंटरनेट मीडिया […]