भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

घटिया सड़क बनाने पर अधीक्षण यंत्री वीके आरख, संजय खांडे समेत 4 पर केस दर्ज

  • न्यायालय के आदेश पर कूटरचित दस्तावेज बनाने और धोखाधड़ी का केस

भोपाल। जिले के टीलाखेड़ी से जाटखेड़ी लसूडिय़ा तक 17 किमी की घटिया सड़क निर्माण के मामले में लोक निर्माण विभाग के 4 इंजीनियर वीके आरख, संजय खांडे, घनश्याम सक्सेना, एए गौरी और ठेकेदार आरके गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रायवेट इस्तगाजा पर सुनवाई के बाद कोर्ट के आदेश पर प्रकरण दर्ज किया है। वीके आरख अभी पीआईयू ग्वालियर में है, संजय खांडे लंबे समय से ब्रिज शाखा के प्रभारी है। इनके कार्यकाल में प्रदेश में बड़ी संख्या में पुल बहने और पुल गिरने के मामले सामने आए हैं। एएस गौरी एमपीआरडीसी में ईई हैं। घनश्याम सक्सेना वैरसिया में उप यंत्री हैं।

15 साल पहले टीलाखेड़ी से लसुडिय़ा, घाट पिपलिया, घाट धाकड़, दुवली रोड 17.64 कि.मी. का निर्माण कार्य कराया गया था। इस कार्य को रोड निर्माण की समय-सीमा 17 माह रखी गई थी (अनुबंध किया था)। इस कार्य की अनुमानित लागत 551.78 लाख थी। उक्त मार्ग का निर्माण शासन के मापदण्डों के अनुसार होना था, जो ठेकेदार एवं पी.डब्ल्यू. डी. के. अधिकारियों की मिलीभगत से चलते घटिया स्तर का निर्माण कार्य कराया गया था।


इसकी शिकायत आस-पास के गाँव वालों ने की थी, जिसके आधार पर शासन द्वारा कमेटी बनाकर जाँच कराई गई थी, जिसमें भारी अनियमितता पाई गई एवं जाँद में यह भी स्पष्ट हुआ कि ठेकेदार एवं पी.डब्ल्यू.डी. अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया निर्माण कराया गया था, जो कि कुछ समय में ही रोह उखड़ गई थी। इस मामले में अरविंद मिश्रा ने 15.12.2016 को भोपाल जिला न्यायालय में परिवाद दायर किया था, जिसकी लगातार सुनवाई होने के पश्चात दिनांक 15.09. 2022 को माननीय न्यायालय द्वारा समस्त दस्तावेजों का परीशील करने के पश्चात उक्त मामले में उस समय पदस्य रहे पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारियों घनश्याम सक्सेना सद-इंजीनियर ए.ए. गौरी, एस.डी.ओ. कार्यपालन यंत्री वी.के. आरख एवं संजय खाण्डे कार्यपालन यंत्री के विरुद्ध संज्ञान लिया जाकर मामला भा.द.वि. की धारा 166, 167, 420, 467, 468, 471, 120बी के अन्तर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

Share:

Next Post

दलितों बस्तियों में विरोधियों की कारगुजारी बता रहा भाजपा अजा मोर्चा

Sat Oct 1 , 2022
अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा भोपाल। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से देश भर में बस्ती संपर्क अभियान शुरू किया है। इस अभियान के दौरान मोर्चा कार्यकर्ता दलित बस्तियों में जा रहे हैं और लोगों को भाजपा की सरकारों द्वारा दलितों के […]