देश

Shashi Tharoor सहित कई पत्रकारों पर केस दर्ज, जानिए वजह

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के नोएडा में बीते 26 जनवरी को किसानों द्वारा किए गए उपद्रव मामले में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) और कई पत्रकारों पर दिल्ली के आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस सभी पर गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड से जुड़ी गलत जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप है। इससे पहले इन सभी के खिलाफ नोएडा में भी एक केस दर्ज किया गया था।



शशि थरूर (Shashi Tharoor) के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में शशि थरूर के अलावा पत्रकार राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडे, परेशनाथ, अनंतनाथ और विनोद के जोस के नाम शामिल हैं. सभी पर सामाजिक वैमनस्य फैलाने के भी आरोप लगाए गए हैं।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अनुसार, इन पर देशद्रोह समेत आपराधिक षडयंत्र और शत्रुता को बढ़ावा देने सहित आईपीसी के तहत कई आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा-153, 504, 505 तथा 120 की उप-धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है और कांग्रेस नेता समेत अन्य लोगों से पूछताछ कर सकती है।

Share:

Next Post

जल्‍द हो सकती है Chirag Paswan की NDA विदाई !

Sun Jan 31 , 2021
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए से हटकर अलग चुनाव लड़ने वाली चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के एनडीए में रहने को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। यही वजह है कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का एनडीए गठबंधन से बाहर जाना तय हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]