इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हीरानगर थाना क्षेत्र में हुई हत्या के आरोपियों के मकान तोडऩे का मामला टला, बाद में तोड़ेंगे

इन्दौर (Indore)। दो दिन पहले हीरानगर थाना क्षेत्र (Hiranagar police station area) में राजू जाधव निवासी श्याम नगर की वहीं के कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इस मामले को लेकर जाधव के परिजनों ने हंगामा किया था और आरोपियड्ड3 के मकान तोड़े जाने की मांग की थी, इस पर पुलिस विभाग के अधिकारियो ने आज सुबह नगर निगम के अमले को कार्रवाई के लिए सूचना दी थी। निगम का अमला तैयार था, लेकिन पुलिस विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न कारणों के चलते कार्रवाई टाल दी।

अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में प्रथम उज्जैनी और विक्की चौहान आरोपी हैं। इनके मकान तोड़े जाना है। इनमें कुछ आरोपियों पर पूर्व में विभिन्न थाना क्षेत्रों में मामले भी दर्ज हैं। अब दो-तीन दिनों बाद कार्रवाई कर गुंडों के मकान तोड़े जाएंगे। पूर्व में भी नगर निगम और पुलिस ने गुंडों के मकानों को तोडऩे की कार्रवाई का अभियान शुरू किया था, लेकिन तीन से चार जगह कार्रवाई के बाद यह अभियान ठप हो गया था और इसे आज से फिर शुरू किया जाना था, लेकिन वह कार्रवई भी टल गई।


20 से ज्यादा अपराधियों के मकानों पर कार्रवाई का हुआ था प्लान तैयार
नगर निगम और पुलिस विभाग ने दो माह पहले बड़े अपराधियों की सम्पत्तियों की पड़ताल शुरू की थी और कई जगह अवैध रूप से मकान और गुमटियां पाई गई थीं, जिन्हें नगर निगम की मदद से तोड़ा जाना था, लेकिन सिर्फ चार जगह ही कार्रवाई के बाद पूरा अभियान ठप पड़ गया था। इसमें एमआईजी, परदेशीपुरा, तुकोगंज, रावजी बाजार, चंदननगर, संयोगितागंज और अन्य थाना क्षेत्रों के कई ऐसे गुंडे थए, जिन पर 10 से 15 अपराध दर्ज है।

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में नहीं होगी जवानों की गिरफ्तारी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Wed May 3 , 2023
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारत संघ के सशस्त्र बल के जवानों को गिरफ्तापी से संरक्षण प्रदान किया है. राज्य में आर्टिकल 370 हटाने के बाद इस प्रोटेक्शन का प्रावधान किया गया है. यानी कि अब केंद्र सरकार की सहमति के बिना किसी जवान की गिरफ्तारी नहीं हो सकेगी. जबकि तीन […]