जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

जबलपुर में नकली घड़ियां बेचने वाले दुकान संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

जबलपुर।ओमती थानांतर्गत करमचंद चौक (Karamchand Chowk under Omati police station) में शनिवार को नकली घड़ियां बेचने वाले दुकानदार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है,कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने दुकान में दबिश देते हुए 45 नकली घड़ियां जप्त कर कॉपीराइट एक्ट (copyright act) के तहत कार्यवाही की है ।



थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि ई.आई.पी.आर. इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के जांच अधिकारी मयंक शर्मा निवासी सावरिया नगर इंदौर ने लिखित शिकायत की थी कि ओमती थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित घड़ी दुकानों में फास्ट्रैक कम्पनी के नाम पर नकली घड़ियां विक्रय की जा रही है। शिकायत पर करमचंद चौक स्थित गुप्ता फैंसी स्टोर में दबिश दी गयी जहॉ दुकान मालिक मोहित गुप्ता उम्र 31 वर्ष निवासी करमचंद चौक ओमती का पता मिला जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर फास्ट्रेक कम्पनी की हुबहु दिखने वाली नकली घड़ियां कुल 45 नग जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रूपये की रखी मिली जिसे जप्त करते हुये दुकान संचालक मोहित गुप्ता के विरूद्ध धारा-51, 63 कॉपीराईट एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 23183 हुए, नए 3372, 2 मौतें

Sat Jan 22 , 2022
इंदौर। 22 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 3372 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 11341 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 8912 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 183551 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 168 है। आज 2 […]