इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तबेले में आग, मवेशी जिंदा जलकर मरे

  • सुबह-सुबह नावदापंथ क्षेत्र में घटना-आग बुझाने गई गाड़ी कीचड़ में फंसी

इन्दौर। चन्दन नगर क्षेत्र के अन्तर्गत नावदापंथ ग्राम विश्नावदा में आज तडक़े एक तबेले में आग लगने के कारण पांच मवेशी जिंदा जल गए, वहीं पास का एक मकान भी आग की चपेट में आ गया। मिली जानकारी के अनुसार विश्नावदा के अन्तर्गत हिम्मतगढ़ कोल्ड स्टोरेज के पास बने एक तबेले में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि आग देर रात लगी थी और धीरे-धीरे चारों तरफ फैल गई।


सुबह 6 बजे तबेले के मालिक कैलाश को खबर लगी तो वह मौके पर पहुंचे, तब तक तबेले में बंधे मवेशी जिनमें दो गायें, भैंस, केड़ी, एक पाड़ा सहित पांच मवेशी आग में झुलसकर मर गए। शेड भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ा भी कीचड़ में फंस गई थी, जिन्हें बामुश्किल बाहर निकाला गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसने पास के एक मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड ने 5 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया।

Share:

Next Post

इंदौर में जमीन की धोखाधड़ी पर कोर्ट गंभीर

Sun Jan 22 , 2023
इंदौर।  इंदौर शहर में कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर भूमि विक्रय की समरूप घटनाओं में हुई बढ़ोतरी और ऐसी घटनाओं से समाज पर पड़ रहे व्यापक प्रभाव के साक्षेप, आरोपी के प्रति कोई भी न्यायिक उदारता का बरता जाना विधिसम्मत एवं न्यायानुमत प्रतीत नहीं होता है। यह कहते हुए यहां की सेशन कोर्ट ने फर्जी […]