इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बिना मंडी शुल्क चुकाए दो गाडिय़ों में जीरा पकड़ाया


पांच गुना पेनल्टी लगाई, चलेगा सघन अभियान

इंदौर। प्रदेश के सबसे बड़े महानगर में व्यापार रिकॉर्ड स्तर पर होता है। हजारों वाहन यहां पर रोजाना अपना माल लेकर पहुंचते हैं। मंडी शुल्क बिना चुकाए व्यापार-व्यवसाय करने वालों की शिकायतें भोपाल तक पहुंच रही हैं, जिसके बाद मंडी प्रशासन ने सख्त चेकिंग अभियान चलाया। कल छावनी क्षेत्र में दो गाडिय़ों में से बिना शुल्क चुकाए जीरा निकाला जा रहा था, जिन पर 5 गुना पेनल्टी लगाई गई।


इंदौर के सियागंज, छावनी क्षेत्र में रोजाना सैकड़ों गाडिय़ों का परिवहन हो रहा है। मंडी सचिव नरेश परमार ने बताया कि उडऩदस्तों के माध्यम से मंडी शुल्क और अन्य जानकारियों के लिए उडऩदस्ता तैयार कर दिए गए हैं। व्यापारियों को नियमानुसार कामकाज करने के निर्देश पहले से हैं। किसी प्रकार की कोई त्रुटि या गलती निकलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कल छावनी क्षेत्र में निरीक्षक नरेश परमार ने अवैध परिवहन करते हुए एवं बिना मंडी शुल्क चुकाए 15 क्विंटल जीरा पकड़ा, जिस पर 37 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार कल ही एक अन्य वाहन से 6 क्विंटल जीरा भी पकड़ा, जिस पर 20 हजार की पेनल्टी लगाई गई। दोनों वाहनों पर मंडी शुल्क का 5 गुना अतिरिक्त जुर्माने के रूप में लगाया गया।

लंबे समय से मिल रही थीं शिकायतें

इंदौर में थोक व्यापार का बड़ा स्वरूप है। मंडी शुल्क में चोरी की शिकायतें लंबे समय से आ रही थीं। भोपाल तक इसकी जानकारी पहुंची। मंडी प्रशासन ने और ज्यादा सख्ती की है। उडऩदस्ते बना दिए गए हैं, जो जगह-जगह निरीक्षण करेंगे।

Share:

Next Post

वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन में ताई ने चलाई खुद की तारीफों की ट्रेन

Wed Jun 28 , 2023
लालवानी ने की ताई की तारीफ तो महाजन ने भी कह दिया मुझे हमेशा इंदौर की रेल सुविधाओं की चिंता रहती थी इंदौर। कल भोपाल-इंदौर (Bhopal-Indore) वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) जैसे ही इंदौर पहुंची, वैसे ही उसके स्वागत के लिए लगाया गया मंच स्वागत कम राजनीतिक अखाड़ा ज्यादा नजर आया। कार्यक्रम में पहुंचे […]