देश

सीबीएसई 15 को घोषित करेगा 10वीं कक्षा का परिणाम : निशंक

नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया जाएगा।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को 10वीं कक्षा के नतीजों की तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि नतीजे बुधवार को घोषित होंगे। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई भी दी।

निशंक ने ट्वीट कर कहा, मेरे प्यारे बच्चों! अभिभावकों और शिक्षकों, 10वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम कल घोषित किए जाएंगे। मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं।

उल्लेखनीय है कि इस साल लगभग 18 लाख छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। सीबीएसई ने 13 जुलाई को ही 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए थे।

Share:

Next Post

गोविंदसिंह डोटासर को बनाया राजस्थान कांग्रेस का नया अध्यक्ष

Tue Jul 14 , 2020
सचिन पायलट को डिप्टी सीएम पद से हटाया गया जयपुर। सचिन पायलट को राजस्थान के डिप्टी सीएम पद से हटा दिया गया है। गोविंद सिंह डोटासर को राजस्थान का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ये फैसला कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में लिया गया। कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ये जानकारी […]