भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सीबीएसई ने रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई

भोपाल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा नवमीं से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स को राहत दी है। ये राहत बोर्ड परीक्षा 2021 और 2022 से जुड़ी है। बोर्ड ने दो अलग-अलग नोटिस जारी किए हैं। एक कक्षा नौंवीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए है, दूसरा 10वीं और 12वीं के लिए। बोर्ड ने कक्षा नौंवीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन का समय बढ़ा दिया है। ये रजिस्ट्रेशन बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए होने हैं। पहले दोनों कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख चार नवंबर थी। अब बिना लेट फीस 19 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 28 नवंबर है। वर्तमान सत्र में कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स 2021में बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए स्कूलों द्वारा सीबीएसई को उम्मीदवारों की सूची (एलओसी)भेजी जाती है। इस सूची में जिन स्टूडेंट्स का नाम होता है, उन्हें ही बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है। पहले सीबीएसई के पास एलओसी भेजने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर थी। अब इसे बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दिया गया है। वहीं, लेट फीस के साथ सात नवंबर तक एलओसी भेज सकते हैं।

Share:

Next Post

GOOGLE ने की फिर गलती, सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर को इस बल्लेबाज की बीवी बताया

Thu Oct 15 , 2020
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों यूएई में हो रहे आईपीएल में अपने छक्के-चौकों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि क्रिकेट के अलावा वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खबरों में बने हुए हैं। पिछले दिनों GOOGLE ने विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को राशिद […]