बड़ी खबर

केंद्र ने बंद की अल्पसंख्यक छात्रों को मिलने वाली मौलाना आजाद नेशनल फैलोशिप

नई दिल्ली: अल्पसंख्यक छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दी जाने वाली मौलाना आजाद नेशनल फैलोशिप को बंद कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में स्कॉलरशिप बंद करने को लेकर जानकारी दी. सरकार ने तर्क दिया है कि यह योजना दूसरी योजनाओं को ओवरलैप करती है, इसलिए इसे बंद कर दिया गया है. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को लोकसभा में केरल के त्रिस्‍सूर से कांग्रेस सांसद टीएन प्रतापन के एक सवाल का जवाब दे रही थीं, तब उन्होंने इस बारे में बताया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘MANF योजना विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा लागू की गई थी और UGC द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार 2014-15 और 2021-22 के बीच योजना के तहत 6,722 उम्मीदवारों का चयन किया गया था और उसी अवधि के दौरान 738.85 करोड़ रुपये की फैलोशिप वितरित की गई थी. चूंकि MANF योजना सरकार द्वारा लागू की जा रही उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न अन्य फेलोशिप योजनाओं के साथ ओवरलैप करती है और अल्पसंख्यक छात्र पहले से ही ऐसी योजनाओं के तहत कवर किए गए हैं, इसलिए सरकार ने 2022-23 से MANF योजना को बंद करने का निर्णय लिया है.’


मौलाना आजाद राष्ट्रीय फैलोशिप 2009 में शुरू की गई थी, जिसके जरिए 6 अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों- बौद्ध, ईसाई, जैन, मुस्लिम, पारसी और सिख – के छात्रों को एमफिल और पीएचडी करने के लिए सरकार की ओर से 5 वर्ष तक वित्तीय सहायता मिलती थी. भारत में मुसलमानों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का अध्ययन करने वाली सच्चर कमिटी की सिफारिशों को लागू करने के उपायों के तहत यह योजना शुरू की गई थी. केंद्रीय मंत्री की ओर से मिले जवाब पर मीडिया के साथ बातचीत में कांग्रेस सांसद टीएम प्रतापन ने कहा, ‘यह अन्याय है. केंद्र सरकार के इस कदम से कई शोधकर्ता आगे अध्ययन करने का मौका खो देंगे.’

Share:

Next Post

IND vs BAN: टीम इंडिया में हुआ अचानक बड़ा बदलाव, इस स्पिनर को किया गया शामिल

Fri Dec 9 , 2022
नई दिल्ली: बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को शनिवार (10 दिसंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. कप्तान रोहित शर्मा सहित तीन भारतीय क्रिकेटरों के चोटिल होने के कारण सीरीज के अंतिम मैच से बाहर होने के बाद यह फैसला लिया गया है. […]