देश

केंद्र सरकार देगी जूट की खेती को बढ़ावा, अब खाद्यान्न पैकेजिंग अब शत प्रतिशत जूट की बोरी में


नयी दिल्ली । सरकार ने (Central government) जूट की खेती (jute farming) को बढावा देने के लिए खाद्यान्नों के पैकेजिंग (food grains packaging) में शत प्रतिशत जूट की बोरी तथा कम से कम 20 प्रतिशत चीनी के लिए जूट बोरी (jute sack) का उपयोग करने का निर्णय लिया है ।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुयी बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है । सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि सरकार के इस निर्णय से जूट की खेती को बढावा मिलने के साथ ही मजदूरों को रोजगार मिलेगा ।

श्री जावड़ेकर ने कहा कि जूट की उत्पादकता और गुणवत्ता में वृद्धि के लिए एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है और इसके तहत किसानों के प्रमाणिक बीज उपलब्ध कराये जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि इससे किसानों की आय प्रति हेक्टेयर दस हजार रुपये बढेगी । बंगलादेश से आने वाले जूट पर शुल्क बढाया गया है ।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल , ओडिशा , असम , मेघालय , त्रिपुरा आदि राज्यों में बड़े पैमाने पर किसान जूट की खेती करते हैं । जूट उद्योग में चार लाख से अधिक मजदूरों को रोजगार मिलता है ।

Share:

Next Post

कश्मीर में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर पीएम मोदी ने दुख व्‍यक्‍त किया

Fri Oct 30 , 2020
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (jammu-Kashmir) के कुलगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं (three BJP workers) की गोली मारकर की गई हत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने गहरा दुख जताते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की हैं। कश्मीर में आतंकवादियों ने गुरुवार देर शाम करीब 0820 बजे […]