जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

चाणक्य नीति: गरीबी में पैदा होकर भी अमीर बनते हैं ये लोग! मां लक्ष्‍मी की बनी रहती है कृपा

नई दिल्‍ली। महान अर्थशास्‍त्री आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्‍त्र चाणक्‍य नीति (Chanakya Niti ) में धन से जुड़ी बहुत अहम बातें बताई हैं. चाणक्‍य नीति में बताया गया है कि धन की देवी मां लक्ष्‍मी (mother lakshmi)किन लोगों पर मेहरबान होती हैं. साथ ही मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए कौनसे काम करने चाहिए. बिना धन के जीवन संभव नहीं हैं लेकिन गलत तरीके से कमाया धन जीवन में ढेरों मुसीबतें लाता है. वहीं धन का गलत उपयोग अच्‍छे-भले जीवन को बर्बाद कर सकता है. इसलिए हमेशा धनवान बने रहने और खुशहाल जीवन जीने के लिए सही तरीके से धन कमाना, उसका सदुपयोग (good use)करना और जीवन में कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है.

इन लोगों पर मेहरबान रहती हैं मां लक्ष्‍मी
चाणक्‍य नीति के अनुसार जिन लोगों में ऐसे गुण होते हैं जो मां लक्ष्‍मी को पसंद हों, उन पर मां लक्ष्‍मी जरूर मेहरबान होती हैं.

परिश्रमी-
जो लोग मेहनती होते हैं, उन पर मां लक्ष्‍मी जरूर मेहरबान होती हैं. ऐसे लोगों को भले ही देर से सफलता मिले लेकिन मिलती जरूर है. ये जातक अपनी मेहनत के दम पर अमीर (Rich) बनते हैं. ऐसे लोगों को मां लक्ष्‍मी मेहनत का फल जरूर देती हैं.


ईमानदार:
ऐसे लोग जो अपना काम ईमानदारी (Honesty) से करते हैं. साथ ही किसी को धोखा नहीं देते हैं. पैसे कमाने के लिए गलत तरीके नहीं अपनाते हैं, उनसे मां लक्ष्‍मी सदैव प्रसन्‍न रहती हैं. उन्‍हें मां लक्ष्‍मी कभी न कभी धनवान जरूर बनाती हैं. इसके अलावा ऐसे लोग अपने अच्‍छे कर्मों के कारण खूब सम्‍मान भी पाते हैं.

दान-धर्म करने वाले लोग:
जो लोग अपनी आय का एक हिस्‍सा दान-धर्म में लगाते हैं, गरीबों की मदद करते हैं. उनके पास पैसों की कभी कमी नहीं होती है, बल्कि मां लक्ष्‍मी ऐसे लोगों को खूब धन-दौलत देती हैं.

लगातार ज्ञान अर्जित करने वाले लोग:
जो लोग हमेशा अपने ज्ञान को बढ़ाते रहते हैं, वे अपने जीवन में खूब सफल होते हैं. अपने ज्ञान के कारण वे सम्‍मान भी पाते हैं और धनवान भी बनते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

Next Post

नवंबर में बदलेगी इन 5 बड़े ग्रहों की चाल, जानें राशियों पर कैसा होगा असर

Wed Nov 2 , 2022
नई दिल्‍ली। नवंबर (November ) का महीना शुरू हो गया है. धार्मिक और ज्योतिषीय (astrological) दृष्टि से यह महीना विशेष है. नवंबर में ग्रहों की चाल में भी बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. पंचांग के मुताबिक, भोग विलास, प्रेम, रोमांस, सुख समृद्धि (happiness prosperity) आदि के कारक ग्रह शुक्र, ग्रह मंगल (planet mars), ग्रहों के […]