बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP: निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना की तारीख में हुआ बदलाव

भोपाल: मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (Urban body elections in Madhya Pradesh) के दूसरे चरण की मतगणना की तारीख में बदलाव किया गया है. अब 18 जुलाई की जगह 20 जुलाई को दूसरे चरण की मतगणना होगी. बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) की मांग के बाद राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) ने फैसला लिया है. क्योंकि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग होनी है.


बीजेपी ने दूसरे चरण और मतगणना (Second phase and counting) की तारीख बदलने की मांग की थी. राज्य निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण के मतगणना की तारीख बदलने की मांग को मान लिया है. 18 जुलाई की जगह अब 20 जुलाई को दूसरे चरण की मतगणना होगी. राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग से मतगणना की तारीख बढ़ाने की अपील की थी.

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को डाला गया. दूसरे चरण का चुनाव 13 जुलाई को होगा. पहले चरण का चुनाव परिणाम 17 जुलाई को आएगा. वहीं दूसरे चरण का रिजल्ट 20 जुलाई को जारी किया जाएगा. पहले चरण में 60 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Share:

Next Post

अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, 5 श्रद्धालुओं की मौत, कई लोग घायल

Fri Jul 8 , 2022
अमरनाथ। अमरनाथ (amaranth) के पास शुक्रवार को बादल फटने की सूचना मिली है। इस घटना में अब तक 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है। एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें (NDRF, ITBP and SDRF teams) मौके पर हैं। राहत-बचाव […]