उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

राहुल की यात्रा से पूर्व शुरु हुई होटल व लाजों की चैकिंग

  • सभास्थल एवं यात्रा के दौरान 2 हजार पुलिसकर्मियों को दी गई है जिम्मेदारी

उज्जैन। राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा का आगमन उज्जैन में होने वाला है। इसके पहले पुलिस होटल और लाजों में तलाशी अभियान चला रही है। साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रही है।
29 नवंबर को सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का नगर में प्रवेश होगा। इसके पूर्व सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पुलिस ने चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है। होटल, लॉज सहित घरों में किराएदारों की जानकारी पुलिस द्वारा ली जा रही है। गत दिवस जानकारी नहीं देने वाले 95 लोगों पर प्रकरण दर्ज किए गए। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और सामाजिक न्याय परिसर में होने वाली आसमभा को लेकर एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं और शहर में आने वाले वीआईपी की सुरक्षा के लिए चैकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।


चैकिंग अभियान के क्रम में होटल, लॉज, गेस्ट हाऊस, सराय, मुसाफिरखाना, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने वालों तथा भवन मालिकों की जानकारी पुलिस द्वारा एकत्र की जा रही है तथा धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रतिदिन उज्जैन शहर के प्रत्येक थाने में सख्ती से चैकिंग की जाकर मकान मालिक, किराएदार तथा नौकर की जानकारी सूचीबद्ध की जा रही है। इसी क्रम में ऐसे मकान मालिक, होटल मालिक जिनके द्वारा जानकारी प्रतिदिन थाने पर प्रस्तुत नहीं की गई। ऐसे 95 लोगों के खिलाफ धारा 188 में कायमी कर ली गई है। माधवनगर थाना, देवासगेट, नानाखेड़ा, महाकाल और नीलगंगा पुलिस ने ऐसे गैर जिम्मेदार मकान मालिक और होटल संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पलिस ने अभी कुल 264 किरायेदारों की भी सख्ती से चैकिंग की गई एवं हिदायत दी गई कि इस प्रकार की त्रुटि की पुनरावृत्ति पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

पिकनिक स्पाट बनेगा पुरुषोत्तम सागर

Sat Nov 26 , 2022
सौंदर्यीकरण के लिए आकर्षक लाईटिंग, फव्वारे, रनिंग पाथवे एवं जल क्रीड़ा के साधन विकसित किए जाएँगे उज्जैन। सप्त सागरों में शुमार पुरुषोत्तम सागर जल्द ही पिकनिक स्पॉट में तब्दील नजर आएगा इसके लिए इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा और पुरुषोत्तम सागर में जल्द ही आकर्षक लाईटिंग, फव्वारे, रनिंग पाथवे एवं जल क्रीड़ा के साधन विकसित किए […]