इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विजय नगर में 3 जगह ड्रोन कैमरों से चैकिंग

  • सडक़ पर बर्थडे पार्टी मना रहे थे, पुलिस ने दबोचा, शराबी वाहन चालक भी हत्थे चढ़े

इंदौर। शहर में रात में अपराध करने वालों पर नकेल कसने के लिए 3 घंटे का चैकिंग अभियान (checking campaign) चलाया गया। इस दौरान कई लोग पुलिस (police) के हत्थे चढ़े, जिनमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले, तेज गति से गाड़ी चलाने और बिना नंबर (without number) के वाहन पर सवारी करने वाले शामिल हैं। वहीं संदिग्ध बदमाशों को भी पकडक़र पूछताछ के लिए थाने भेजा गया।


विजय नगर (Vijay Nagar) के 3 इलाकों सत्यसांई चौराहा (Satyasai Crossing), एमआर-9 चौराहा (MR-9 intersection) और विजय नगर चौराहे (Vijay Nagar Crossroads) पर ड्रोन कैमरों (drone cameras) से चैकिंग की गई। मालवीय नगर (Malviya Nagar) में सडक़ पर बर्थडे पार्टी (birthday party) मना रहे पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जो हो-हल्ला कर रहे थे। पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र (Harinarayanchari Mishra) के निर्देश पर रात 11 से 2 बजे तक शहरभर में चैकिंग अभियान चलाया गया था। विजय नगर में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 7, तेज गति से वाहन चलाने वाले 7 लोगों को पकड़ा। बिना नंबर की गाड़ी के साथ 4 युवक धराए। विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी (Tehzeeb Qazi in charge) ने बताया कि 3 जगह ड्रोन कैमरों से भी चैकिंग की गई। इस दौरान एमआर-9 पर कुछ लोग हल्ला मचा रहे थे और सडक़ पर ही केक काट रहे थे। उन्हें पकडक़र थाने भेजा गया।

Share:

Next Post

भूटान समेत अन्य पड़ोसियों के क्षेत्र हड़प रहा है चीन, कर रहा है विवादित क्षेत्र में गांवों का निर्माण

Sun Dec 12 , 2021
बीजिंग। डोकलाम में 2017 की तनातनी के बाद चीन ने भूटान समेत अपने अन्य पड़ोसियों के क्षेत्रों पर कब्जा जमाना जारी रखा है। ऐसा वह भविष्य में सैन्य बढ़त लेने के लिए कर रहा है। फॉरेन पॉलिसी की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार 2017 के बाद से ही राष्ट्रपति […]