बड़ी खबर

अरुणाचल में भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू

नई दिल्ली: भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर (Cheetah Helicopter) अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. सेना के सूत्र ने इस बात की जानकारी दी.


यह सेन्गे से मिसामारी की ओर उड़ रहा था. हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट और को-पायलट थे. गुवाहाटी के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने पुष्टि की कि ऑपरेशनल सॉर्टी पर चीता हेलीकॉप्टर का आज सुबह करीब 9.15 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क टूट गया था.

Share:

Next Post

विवेक अग्निहोत्री को अवमानना मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने किया तलब, 10 अप्रैल को पेश होने का आदेश

Thu Mar 16 , 2023
मुंबई: ‘द कश्मीर फाइल्स’ डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) को दिल्ली हाईकोर्ट ने तलब किया है. फिल्म मेकर को कोर्ट ने अवमानना मामले में 10 अप्रैल को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है. सुनवाई की अंतिम तारीख को अग्निहोत्री ने अदालत के सामने बिना शर्त माफी मांगी थी. क्या है पूरा मामला […]