खेल

चेन्नई टेस्ट : टीम इंडिया को झटका, दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरेंगे पुजारा

चेन्नई। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरेंगे, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मीडिया टीम ने रविवार को उक्त जानकारी दी।

बीसीसीआई की मीडिया टीम ने रविवार को एक बयान में कहा, “चेतेश्वर पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय दाएं हाथ पर चोट लगी थी। उन्हें दर्द हो रहा है। वह आज मैदान पर नहीं उतरेंगे।”


ऑली स्टोन की एक गेंद पुजारा के हाथ पर लगी थी। इससे पहले, भारतीय टीम की पहली पारी आज 329 रनों पर समाप्त हुई। भारतीय टीम ने आज कल के अपने स्कोर 6 विकेट पर 300 रनों से आगे खेलना शुरू किया।

आज भारत को पहला झटका अक्षर पटेल (05) के रूप में लगा। अक्षर को मोईन अली ने अपना शिकार बनाया। इसी ओवर में, अली ने ईशांत शर्मा को आउट कर भारत को आठवां झटका दिया। इन दो विकेटों के बाद, पंत ने अपनी बल्लेबाजी शैली को बदल दिया और उन्होंने बड़े स्ट्रोक लगाए और सिर्फ 65 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि इसके बाद तेज गेंदबाज ऑली स्टोन ने कुलदीप यादव और सिराज अहमद को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया।

वहीं, पहली पारी में इंग्लैंड की भी शुरुआत खराब रही और दूसरे दिन लंच तक इंग्लिश टीम ने केवल 39 रनों पर 4 विकेट खो दिए।

Share:

Next Post

ग्राम प्रधान बनी Pakistani महिला, जांच के बाद सामने आया सच

Sun Feb 14 , 2021
  एटा । उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा जिले ( Etah district) की जलेसर पुलिस (Jalesar police) ने गुदाऊ गांव में तथ्‍य छिपाकर कार्यवाहक ग्राम प्रधान बन गई एक पाकिस्‍तानी महिला (Pakistani woman) को गिरफ्तार किया है। शिकायत में अवैध रूप से भारत में रहने की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज […]