देश राजनीति

छत्तीसगढ़ : ढाई-ढाई साल का मुख्यमंत्री कांग्रेस के लिए कोई मुद्दा नहीं : पीएल पुनिया

कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का भी मुद्दा भी उठा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भड़के

रायपुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने गुरुवार को फिर से स्पष्ट किया है कि ढाई-ढाई साल का मुख्यमंत्री कांग्रेस के लिए कोई मुद्दा नहीं है। राजीव भवन में सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और पदाधिकारियों से बैठक के बाद पत्रकारों द्वारा इस मुद्दे पर पूछे जाने पर पुनिया ने कहा कि हमारे लिए ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री जैसा कोई मुद्दा नहीं है, यह भाजपा के लिए मुद्दा हो सकता है।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी सत्ता और प्रशासन द्वारा उपेक्षा का भी मुद्दा भी उठाया गया। उन्होंने अपने निशाने पर सीधे-सीधे मुख्यमंत्री पर सवाल खड़ा कर दिए, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उखड़ गए। उन्होंने कहा कि मुझे इस नाराजगी का पता कैसे चलेगा। मुझे तो संगठन की बैठकों में बुलाया तक नहीं जाता।


जिस पर संगठन के एक बड़े पदाधिकारी ने व्यंग से कहा कि आपके पास तो प्रशासन का पूरा तंत्र है। यह जानकारी तो आपके पास पहुंचती ही होगी। पदाधिकारी ने यह तक कह दिया कि हमारे पास तो आप तक पहुंचने का कोई जरिया ही नहीं है। इस बात पर मुख्यमंत्री ने उस पदाधिकारी से कहा कि आपको अब पद छोड़ देना चाहिए। एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने ढाई-ढाई साल के सीएम की चर्चा से जनता में खराब इमेज बनने की बात उठाई। इस पर भी मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इतने उखड़ गए थे कि वे बैठक से नाराज होकर सबसे पहले बाहर निकले और पत्रकारों के प्रश्नों का जबाब तक नहीं दिया।

दिल्ली में कथित तौर पर ढाई-ढाई साल के मुद्दे पर पार्टी लाइन के खिलाफ बार-बार जाने और विवादास्पद बयान देने के मामले में पुनिया ने कहा कि विधायकों के बयानों से और मंत्री पर लगाए आरोपों को लेकर जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता और उनके खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई होने नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि जो अनुशासनहीनता के दायरे में होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। पत्रकारों से चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि बूथ प्रबंधन की एक व्यवस्था बनाई गई है। वह केवल बूथ समितियां बनाने का काम कर रही हैं।

विधायकों और मंत्रियों के व्यवहार और कार्यशैली से नाराज कार्यकर्ताओं के मामले में पुनिया ने कहा कि इस संबंध में वे मंत्रियों को निर्देश देंगे। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने प्रभारी मंत्रियों को जिले में 15-15 दिन दौरा करके समस्याएं सुलझाने की बात कही। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान ही प्राथमिकता : शिवराज

Fri Oct 15 , 2021
– लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में 21,550 लाड़लियों के खाते में 5.99 करोड़ की राशि अंतरित – मुख्यमंत्री बोले-बेटी बोझ नहीं वरदान बन जाए, इसके लिए बनाई और लागू की लाड़ली लक्ष्मी योजना भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बेटियों (girls) की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य-सुविधा, […]