इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

छिंदवाड़ा पैसेंजर अब एक्सप्रेस हो जाएगी


यात्रियों को देना होगा अधिक किराया, अभी सबसे सस्ती थी ट्रेन

इन्दौर। इन्दौर से चलने वाली छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन को अब एक्सप्रेस ट्रेन में बदला जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने जिन पैसेंजर ट्रेनों को बदलने का निर्णय लिया है, उनमें यह ट्रेन भी शामिल है। इसके बाद अब इस ट्रेन का किराया बढ़ा दिया जाएगा। अभी छिंदवाड़ा तक जाने के लिए 90 रुपए किराया लगता है, जो बढ़ जाएगा।

रेलवे बोर्ड ने पैसेंजर ट्रेनों को तो मेल-एक्सप्रेस टे्रनों में परिवर्तित करने के आदेश दिए हैं, लेकिन कुछ डेमू और मेमू टाइप की ट्रेनों को भी इसमें बदला जा रहा है। रेलवे इसके पीछे कारण भले ही ट्रेनों की गति में वृद्धि बता रहा हो, लेकिन ऐसा लग रहा है कि कोरोना काल का घाटा पूरा करने के लिए इस प्रकार से ट्रेनों को अपग्रेड कर उनका किराया बढ़ा दिया जाएगा। वेस्टर्न रेलवे की 32 ट्रेनों को भी इसमें शामिल किया गया है, जिनमें इन्दौर से चलने वाली छिंदवाड़ा पेंचवैली एक्सप्रेस भी शामिल है, जो प्रतिदिन भंडारकुंड स्टेशन तक जाती है। हालांकि अभी यह ट्रेन बंद है। यह सबसे सस्ती ट्रेन है, जो इन्दौर से लेकर भोपाल और छिंदवाड़ा तक जाती है। वर्तमान में इस टे्रन में इन्दौर से भोपाल का किराया 45 रुपए तो छिंदवाड़ा तक 90 रुपए का जनरल टिकट लगता है। अब 75 रुपए भोपाल और छिंदवाडा का करीब 150 रुपए किराया इस ट्रेन में लगेगा। रेलवे ने अभी तक बदले हुए किराए की घोषणा नहीं की है, लेकिन नए टाइम टेबल में नया किराया घोषित कर दिया जाएगा।

Share:

Next Post

इस सप्ताह अदालतों में  छुट्टियों की बहार

Sun Oct 25 , 2020
इंदौर। इंदौर सहित पूरे प्रदेश के न्यायालयों में इस सप्ताह छुट्टियों की बहार आ गई है। दशहरे व ईद के चलते मप्र हाईकोर्ट की तीनों बेंच में इस सप्ताह में सुनवाई बंद रहेंगी। वहीं जिला व मातहत अदालतों में सिर्फ शनिवार को कामकाज होगा, हालांकि शेष दिनों में रिमांड कोर्ट चालू रहेगी। दशहरे के उपलक्ष्य […]