जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

कई बीमारियों से बचाने में बेहद मददगार चिया सीड्स, महिलाओं के लिए है सुपरफूड

नई दिल्‍ली (New Delhi) । पिछले कुछ समय से चिया सीड्स (chia seeds) भारत (India) में खूब लोकप्रिय हो रहा है. यह वजन घटाने, स्वास्थ्य (Health) में सुधार करने, स्किन को सुंदर बनाने और कई बीमारियों से बचाने में बेहद मददगार है. खासकर महिलाओं (women) के लिए तो यह किसी सुपरफूड से कम नहीं है.

चिया सीड्स में ढेरों विटामिन्स, फाइबर, प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, कैल्शियम, मैंगनीज, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस पाया जाता है. महिलाएं इसे डाइट में शामिल कर खुद को हेल्दी और फिट बना सकती हैं. चिया सीड्स के सेवन से हड्डियां मजबूत रहती हैं, शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. ये वेट लॉस से लेकर हार्ट तक की समस्या से निजात दिलाते हैं.

बालों के लिए फायदेमंद
चिया सीड्स बालों के लिए रामबाण से कम नहीं है. अगर आप इन्हें रोज खाते हैं तो चिया सीड्स बालों की ग्रोथ अच्छी करते हैं. चिया सीड्स बालों को अंदर से पोषण देते हैं. यह बालों को टूटने और झड़ने से भी बचाते हैं. चिया सीड्स में पाया जाने वाला फॉस्फोरस और मैग्नीशियम बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है.


स्किन के लिए रामबाण
चिया सीड्स का सेवन करने पर आपकी स्किन पर वक्त से पहले बुढ़ापे के निशान नहीं आते हैं. यह चेहरे का गजब का ग्लो लेकर आता है. इसे खाने से स्किन हाइड्रेट रहती है. इसमें पाया जाने वाला प्रोटीन स्किन डैमेज को रिपेयर करता है और आपको जवान और खूबसूरत बनाता है. ओमेगा-3 फैटी एसिड की प्रचुर मात्रा स्किन के सूजन को कम करती हैं और एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मददगार हो सकते हैं.

वेट लॉस में मददगार
चिया सीड्स का सेवन करने से वजन नहीं बढ़ता और ना ही मोटापा आता है. अगर आपको वेट लॉस करना है तो चिया सीड्स को डाइट में शामिल करें. इसमें पाया जाने वाला सॉल्यूबल फाइबर आपके डाइजेशन को सही करता है. इससे ज्यादा वक्त तक पेट भरा हुआ महसूस करता है. अपच और एसिडिटी की प्रॉब्लम्स भी नहीं होती है.

हड्डियां रखे मजबूत
चिया सीड्स में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है. इसके अलावा इसमें फॉस्फोरस और मैग्नीशियम जैसे खजिन पाए जाते हैं जो हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं.चिया सीड्स का लंबे समय तक सेवन हड्डियों से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम करता है.

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में उठा जातिगत जनगणना का मामला, सिद्धारमैया को सौंपी गई सर्वे रिपोर्ट

Fri Mar 1 , 2024
बंगलूरू। कर्नाटक (Karnataka) में गुरुवार को पेश की गई जातिगत जनगणना (Caste census) रिपोर्ट ने राज्य राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। फिलहाल इसका डेटा अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। साल 2017 में पिछली सिद्धारमैया (Siddaramaiah) सरकार द्वारा जारी सर्वे ने लिंगायत और वोक्कालिगा जातियों के लिए चिंता खड़ी कर दी थी, जो […]