इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गरीब बस्ती में जाकर नया साल मनाने की इच्छा जताई


पंचशील नगर में सुबह से फैली खुशियां, गैलरियों में जमा हुए रहवासी
निगम और प्रशासन की टीम ने भी संभाला मोर्चा, एक घंटे में ही पूरी बस्ती चकाचक कर दी, पंचशीलनगर के घरों में तैयारियां, किसी भी घर पहुंच सकते हैं मुख्यमंत्री


इन्दौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने शहर आ रहे थे तो उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने इच्छा जताई कि वे किसी गरीब बस्ती में जाकर नया साल मनाना चाहते हैं। इस पर एयरपोर्ट के समीप बनी पंचशील नगर बस्ती में तैयारियां शुरू हो गईं और निगम का अमला क्षेत्र में जा पहुंचा। एक घंटे में वहां पंडाल लगाने से लेकर क्षेत्र को चकाचक करने की तैयारी पूरी कर ली गई। बस्ती के रहवासियों को जब पता चला कि मुख्यमंत्री उनके बीच नया साल मनाने आ रहे हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चों से लेकर बड़ों तक का हुजूम वहां जमा हो गया। घरों के बाहर मुख्यमंत्री की अगवानी में महिलाओं ने रंगोली बनाई और वहां बनी इमारतों की गैलरियों में लोग खड़े होकर मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे थे।


आज सुबह शिर्डी से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इन्दौर पहुंचेंगे और गुलमोहर विला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई जा रही इमारतों के वर्चुअल शुभारंभ समारोह में भाग लेंगे। इससे पहले उन्होंने कलेक्टर मनीषसिंह और अन्य आला प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर गरीब बस्ती में जाकर नया साल मनाने की इच्छा जताई। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी व्यवस्था शुरू कर दी। एयरपोर्ट के समीप बनी बस्ती पंचशील नगर को इसके लिए चुना गया और वहां तैयारियां शुरू कर दी गईं। सुबह 6.30 बजे से ही वहां निगम का अमला पहुंचकर तैयारियों को अंजाम देने में जुट गया। पूरे क्षेत्र की चकाचक सफाई करने के साथ-साथ मार्गों पर विशेष अभियान चलाकर उन्हें भी ठीक किया गया। अचानक बस्ती में प्रशासनिक और पुलिस अफसरो को भीड़ देख रहवासी सकते में आ गए। जब उन्हें पता चला कि मुख्यमंत्री चौहान उनकी बस्ती में नया साल मनाने आ रहे हैं तो कई घरों में अपने स्तर पर तैयारियां शुरू हो गईं। घरों के बाहर रंगोलियां बनाईं और लोग तैयार होकर गैलरियों में आ जमे। कई लोगों ने प्रशासन के अफसरों से कहा कि वे मुख्यमंत्री का स्वागत करना चाहते हैं, इस पर उनकी सूची बनाई गई।


कामले परिवार की बिटिया को भेंट की ट्रायसिकल
बस्ती में रहने वाली कामले परिवार की बिटिया से मुख्यमंत्री मिलने पहुंचे और दिव्यांग बिटिया को ट्रायसिकल भेंट की, वहीं बिटिया के साथ देर तक बातें भी की। इस दौरान परिवार के कई लोगों ने मुख्यमंत्री का जोश खरोश से स्वागत किया। परिवार के लोग भावुक भी हो गए थे। इस मौके पर आसपास के लोग भी परिवार के साथ शामिल होकर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते नजर आए।


पूरा अमला जमा हुआ पंचशील नगर में
पंचशील नगर में सुबह से ही पुलिस, प्रशासन और नगर निगम का अमला सक्रिय हो गया था। डेढ़ से दो घंटे में सारी व्यवस्था करने के बाद पूरा अमला क्षेत्र में ही डटा हुआ था। वहीं दूसरी ओर कई संगठनों के लोग उनसे मुलाकात करने के लिए वहां पहुंच चुके थे और कई लोग ताबड़तोड़ ज्ञापन तैयार करा रहे थे।

Share:

Next Post

शिवराज ने खोले विधायकों के लिए दरवाजे, मंत्रियों को भी दी हिदायत

Fri Jan 1 , 2021
कमलनाथ की गलती नहीं दोहराना चाहते… अफसरों को भी दिए इसी तरह के निर्देश इन्दौर। अपने पहले के कार्यकाल में भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सभी से मिलते-जुलते रहते थे और किसी को इनकार नहीं करते। मगर अब अपनी चौथी पारी में उन्होंने पूरी तरह से अपने दरवाजे विधायकों के लिए खोल दिए हैं। वहीं सभी […]