भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

संबल योजना में 27,897 श्रमिकों को अनुग्रह राशि देंगे मुख्यमंत्री

  • सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में 592 करोड़ 77 लाख की राशि होगी अंतरित

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 6 मई को संबल योजना में 27 हजार 68 श्रमिक परिवारों को 575 करोड़ रूपये की अनुग्रह सहायता और निर्माण श्रमिकों के 829 परिवारों को 17 करोड़ 77 लाख रूपये की सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित करेंगे। प्रदेश के श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेगें।


जिले वार लाभान्वित हितग्राहियों में आगर मालवा के 344, अलीराजपुर 144, अनूपपुर 160, अशोकनगर 38, बालाघाट 1404, बड़वानी 436, बैतूल 773, भिण्ड 165, भोपाल 165, बुरहानपुर 225, छतरपुर 497, छिंदवाड़ा 1419, दमोह 196, दतिया 345, देवास 711, धार 1344, डिण्डौरी 252, गुना 267, ग्वालियर 210, हरदा 330, होशंगाबाद 812, इंदौर 914, जबलपुर 1193, झाबुआ 599, कटनी 598, खण्डवा 302, खरगोन 775, मण्डला 744, मंदसौर 1008, मुरैना 192, नरसिंहपुर 768, नीमच 494, निवाड़ी 109, पन्ना 425, रायसेन 489, राजगढ़ 675, रतलाम 842, रीवा 723, सागर 1092, सतना 513, सीहोर 352, सिवनी 804, शहडोल 431, शाजापुर 454, श्योपुर 189, सीधी 06, सिंगरौली 264, टीकमगढ़ 202, उज्जैन 738, उमरिया 310, और विदिशा के 530 हितग्राही शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि विगत 27 सितम्बर, 2021 को मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में असंगठित क्षेत्र के 14 हजार 475 श्रमिक परिवारों को मृत्यु सहायता के रूप में 321 करोड़ 35 लाख रूपये की अनुग्रह राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई थी।

Share:

Next Post

Solar Energy से रोशन होंगे सरकारी ऑफिस और मंत्रियों के बंगले

Thu May 5 , 2022
शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले स्टेच्यू ऑफ वननेस के लिए 148 करोड़ मंजूर भोपाल। कैबिनेट की बैठक सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। इसमें मंदिर के पुजारियों को 5 हजार रुपए मानदेय दिए जाने का समर्थन किया। इसको लेकर सीएम शिवराज ने भोपाल में आयोजित […]