भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मुख्यमंत्री महाकाल से लेंगे आशीर्वाद, कोरोना की समीक्षा भी करेंगे

उज्जैन। मुख्यमंत्री बनने के बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन को उज्जैन आ रहे हैं। बाबा महाकाल के दर्शन के बाद वे जिले में बढ़ रहे कोरोना को लेकर पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों से बात करेंगे। इसके अलावा वे प्रदेश स्तरीय कोरोना समीक्षा बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। इस दौरान कई बड़े नेता और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर में महाकाल मंदिर जाकर पूजन-अर्चना करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे कोठी कलेक्टर कार्यालय में कोरोना नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। दो घंटे की समीक्षा के बाद वे शाम 6 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल रवाना होंगे।

कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
गुना में किसान के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट के विरोध में कांग्रेस दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। शहर कांग्रेस व जिला कांग्रेस द्वारा क्षीरसागर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Share:

Next Post

ऑडियो क्लीपः भंवरलाल शर्मा व गजेन्द्रसिंह शेखावत पर राजद्रोह का केस दर्ज

Fri Jul 17 , 2020
गजेंद्रसिंह शेखावत बोले-मैं जांच के लिए तैयार जयपुर। राजस्‍थान में उठा सियासी बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। वायरल ऑडियो टेप मामले में गजेंद्र सिंह, कांग्रेस से निलंबित विधायक भंवरलाल शर्मा और हिरासत में लिए गए संजय जैन के खिलाफ राजद्रोह के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें आपराधिक […]