इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मुख्यमंत्री का दौरा निरस्त, अब जनवरी के पहले सप्ताह में आएंगे इन्दौर


– 25 दिसम्बर को होने वाले आयोजनों को आगे बढ़ाया
– अब पीपल्याहाना पुल भी नए साल में चालू होगा
इन्दौर। 25 दिसम्बर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इन्दौर आने वाले थे और कई कार्यों का शुभारंभ करने वाले थे, लेकिन उनका दौरा निरस्त हो गया है। संभवत: अगले साल वे 3 या 4 जनवरी को इन्दौर आ सकते हैं।
25 दिसम्बर को ही पूर्व प्रधानमंत्री और भारत-रत्न अटलबिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश में एक बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं और वे इसी दिन किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान योजना का रुपया भी ट्रांसफर करेंगे। सभी जिलों में निचले स्तर तक प्रधानमंत्री के भाषण को सुनाने के कार्यक्रम आयेाजित किए जाने हैं और भोपाल में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री वहां व्यस्त रहेंगे। इसलिए उनका 25 तारीख का दौरा निरस्त हो गया है। वे इस दिन पीपल्याहाना ब्रिज का लोकार्पण करने वाले थे और इसके साथ ही एयरपोर्ट से इंटरनेशनल कार्गो की शुरुआत भी करने वाले थ्ेा। इसके अलावा मुख्यमंत्री के और भी कार्यक्रम तय किए जा रहे थे, लेकिन भोपाल से सूचना मिली कि वे 25 दिसम्बर को इन्दौर नहीं आ पाएंगे। इसके बाद आयोजनों को आगे बढ़ा दिया गया। 28 और 29 दिसम्बर को विधानसभा का शीतकालीन सत्र है और इसके बाद मुख्यमंत्री नए साल पर देवदर्शन को जाते हैं, इसलिए 2 जनवरी तक वे व्यस्त हैं। 3 या 4 जनवरी को उनका इन्दौर दौरा हो सकता है और इस दौरान वे कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

Share:

Next Post

राऊ-टीही के बीच बिजली के इंजन से दौड़ेंगी मालगाड़ी

Tue Dec 22 , 2020
इन्दौर। राऊ और टीही के बीच अब बिजली के इंजन से मालगाड़ी चलने लगेंगी। इसके लिए लाइन डालने का काम पूरा हो चुका है और 29 दिसम्बर से इस लाइन को शुरू कर दिया जाएगा। वहीं रेलवे द्वारा निमाडख़ेड़ी-एनटीपीसी लाइन का भी विद्युतीकरण कर दिया गया है। यहां भी अब मालगाड़ी विद्युत इंजन से दौडेंग़ी। […]