विदेश

Pakistan में 8PM के बाद नहीं पैदा होते बच्चे? रक्षा मंत्री का अजीब तर्क, वीडियो वायरल

इस्लामाबाद (islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Defense Minister Khawaja Asif) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल (Video viral in social media ) हो रहा है। इसमें वह जनसंख्या वृद्धि को लेकर अजीब तर्क (Strange logic about population growth) देते हुए सुनाई दे रहे हैं। इंटरनेट यूजर उनके इस दावे पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पाकिस्तानी पत्रकार नैला इनायत ने उनके बयान का वीडिया ट्वीट करते हुए लिखा तंज कसा है। उन्होंने लिखा है, ‘नया रिसर्च, बच्चे 8 बजे रात के बाद पैदा किए जा सकते हैं।’


दरअसल, आप पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह कहते हुए सुन सकते हैं कि, ‘जहां पर आठ बजे बाजार बंद की गई है, वहां बच्चे पैदा करने की तड़प कम है।’ उनके इस दावे पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है।

पाकिस्तानी पत्रकार ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नया रिसर्च, आठ बजे रात के बाद बच्चे पैदा नहीं किए जा सकते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा है कि देश में वहां जनसंख्या नहीं बढ़े हैं, जहां बाजार आठ बजे रात के बाद बंद कर दिए गए हैं।’

Share:

Next Post

Delhi: सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल के अधिकारियों को धमकी! बोले-'सबको देख लूंगा...'

Fri Jan 6 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के शीर्ष अधिकारियों (top executives) ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) पर उन्हें धमकी देने और डराने धमकाने का आरोप (charge of bullying) लगाया है। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने मामले में जेल महानिदेशक को शिकायत दी है। जेल में इससे पहले […]