देश

Delhi: सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल के अधिकारियों को धमकी! बोले-‘सबको देख लूंगा…’

नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के शीर्ष अधिकारियों (top executives) ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) पर उन्हें धमकी देने और डराने धमकाने का आरोप (charge of bullying) लगाया है। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने मामले में जेल महानिदेशक को शिकायत दी है। जेल में इससे पहले भी सत्येंद्र जैन के कई वीडियो को लेकर विवाद हो चुका है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में पिछले साल गिरफ्तार किए गए जैन तब से जेल में हैं। जेल में मसाज कराने और विजिटर्स से मिलने के उनके कथित वीडियो ने काफी विवाद खड़ा किया था। इस दौरान विपक्ष ने उन्हें मंत्रिमंडल से हटाए जाने की भी मांग की थी।


सूत्रों के मुताबिक, तिहाड़ जेल के अतिरिक्त महानिरीक्षक, जेल संख्या-7 के अधीक्षक, उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक और विधि अधिकारी ने महानिदेशक (जेल) को शिकायत दी है। इसमें कहा गया है कि जैन ने उन्हें अपशब्द बोले हैं और जेल से बाहर निकलने के बाद अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

सूत्रों के मुताबिक, जैन इन अधिकारियों और अन्य को खुलेआम धमकाते रहे हैं, जो उन्हें मसाज कराने, बाहर का खाना खाने और अन्य विशेष सुविधाएं लेने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। दो अधिकारियों ने आठ दिसंबर 2022 को हुई एक घटना के संबंध में जैन के खिलाफ शिकायत दी। उन्होंने दावा किया कि जब वे डीपीआर, 2018 के नियम 1,272 के अनुसार जैन को कारण बताओ नोटिस देने गए तो जैन ने धमकाया।

सरकार ने आरोप को नकारा
उधर, इस मामले में दिल्ली सरकार का कहना है कि सत्येंद्र जैन पर ये तमाम आरोप सरासर झूठे और मनगढ़ंत हैं। आज हाईकोर्ट में उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई थी। उसे प्रभावित करने के लिए ही भाजपा ने अफसरों से यह झूठा पत्र लिखवाया है।

Share:

Next Post

सम्मेद शिखरजी विवाद पर केन्द्र का बड़ा फैसला, जानें क्या होता है इको सेंसेटिव जोन

Fri Jan 6 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (central government) ने झारखंड के गिरिडीह जिले में जैन तीर्थ स्थल (Jain pilgrimage site) ‘सम्मेद शिखरजी पर्वत’ (‘Sammed Shikharji Parvat’) क्षेत्र में पर्यटन और इको पर्यटन (tourism and eco tourism) से जुड़ी सभी गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। साथ ही राज्य सरकार से इसका क्रियान्वयन […]