विदेश

चीन ने खाली किया LAC का हॉट स्प्रिंग एरिया, भारत को नहीं हो रहा यकीन

नई दिल्ली। चीन (China) ने पहली बार दावा किया है कि पीएलए (PLA) ने एलएसी (LAC) पर हॉट स्प्रिंग एरिया (hot spring area) को खाली कर दिया है। हालांकि इस मामले के जानकार लोगों का कहना है कि चीन(China) झूठ बोल रहा है और पूर्वी लद्दाख के सभी इलाके अभी खाली नहीं किए गए हैं। चीन के विदेश मंत्री (Chinese foreign minister) ने कहा कि भारत(India) के साथ मिलकर काम किया जा रहा है और पूर्वी लद्दाख को लेकर जल्द समाधान निकाला जाएगा।
चीन(China) ने दावा किया कि गलवान घाटी, पैंगोंग लेक और हॉट स्प्रिंग में डिसइंगेजमेंट हो गया है। बता दें कि दो साल से भारत और चीन ने कई बार वार्ता की है लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है। भारत को केवल पैंगोंग के दक्षिणी किनारे और गोगरा इलाके में डिसइंगेजमेंट की जानकारी है।



इससे पहले भारत और चीन के बीच 11 मार्च को 15वें चरम की कमांडर स्तर की वार्ता हुई थी। इस वार्ता के बाद जारी बयान में कहा गया था, ‘दोनों देश इस समाधान पर पहुंचे हैं कि गलवान घाटी, पैंगोंग लेक और हॉट स्प्रिंग को खाली किया जाएगा। ग्राउंड पर स्थिति शांत और नियंत्रण में हैं।’ यह बयान चीन की तरफ से जारी किया गया था। विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि दोनों देश स्वीकार्य समाधान पर पहुंचे हैं और आगे बातचीत जारी रखी जाएगी।
चीन के बयान में इस बात का जिक्र नहीं किया गया कि किस इलाके में अभी डिसइंगेजमेंट नहीं हुआ है और इतना समय क्यों लग रहा है। आखिरी बार 4 और 5 अगस्त को डिसइंगेजमेंट गोगरा पट्रोलिंग पॉइंट 17A पर हुआ था। 12वें चरण की बातचीत के बाद ये इलाका खाली किया गया था। गोगरा में दोनों तरफ की सेनाएं पीछे हट गई थीं।

Share:

Next Post

गुजरात फाइल्स फिल्‍म बनाएंगे विनोद कापड़ी, प्रधानमंत्री मोदी को लेकर किए ये ट्वीट

Wed Mar 16 , 2022
नई दिल्ली। विवेक अग्निहोत्री(Vivek Agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर जगह-जगह चर्चा हो रही है। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। कुछ लोग इस फिल्म का जमकर विरोध (fierce opposition to the film) भी करते हुए दिख रहे हैं। बीते दिनों ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra […]