विदेश

तालिबानी सजा से भी खतरनाक है उइगर मुस्लिमों पर चीनी अत्‍याचार

बीजिंग। चीन उइगर मुसलमानों (Uighur Muslims in China) पर तालिबान (Taliban) जैसा क्रूर अत्याचार करता है. कम्युनिस्ट सरकार (Chinese Communist Government) की बात न मानने पर उइगरों (Uighur ) को शिन्जियांग प्रांत के डिटेंसन सेंटर्स (Detention Centers in Xinjiang Province) में कई तरह की अमानवीय यातनाएं (inhuman torture) दी जाती हैं. चीनी शासन (Chinese rule) की इन ज्यादतियों से भागे कई पीड़ित पहले ही अपने और साथी उइगुर मुस्लिमों (Uighur Muslims ) पर किए जा रहे जुर्मों का ब्योरा पेश कर चुके हैं. पहली बार चीन (China) के एक पुलिसकर्मी ने खुद उइगरों को दिए जाने वाले भयानक टॉर्चर का खुलासा किया है.



कुर्सी से बांधकर शुरू होता है टॉर्चर
‘द मेल’ को दिए इंटरव्यू में चीनी पुलिसकर्मी ने बताया कि सुरक्षाबल के जवान शिनजियांग में बंद रखे गए जिन भी उइगर मुस्लिमों को पकड़ कर लाते हैं, उन्हें टॉर्चर के लिए कुर्सी से बांध कर रखा जाता है. उन्हें मारपीट से टॉर्चर देने की शुरुआत होती है. पुलिस के जवान उन्हें लात-घूंसों से पीटते हैं और उनकी नंगी पीठ पर कोड़े बरसाते हैं. ऐसे ज्यादातर टॉर्चर में लोगों की जान तक चली जाती है.

झपकी लेने पर बेरहमी से होती है पिटाई
इंटरव्यू लेने वाले रिपोर्टर के मुताबिक, चीन के इस पूर्व पुलिसकर्मी ने उसे टॉर्चर के तरीकों का प्रदर्शन कर के भी दिखाया. उसने बताया कि ज्यादातर मामलों में पिटाई से लोगों की आंखों की रोशनी तक चली जाती है. टॉर्चर का अगला चरण होता है पीड़ितों को नींद न लेने देने का. हल्की झपकी पर भी उन्हें इतना मारा जाता है कि वे होश गंवा देते हैं और फिर उन्हें होश में लाकर दोबारा पीटा जाता है. कई पुलिसवाले हथौड़े लेकर पीड़ितों के पैर तक तोड़ देते हैं, जिससे उन्हें अस्थायी तौर पर दूसरों पर निर्भर होना पड़ता है. इतना ही नहीं भागने के डर से उइगरों को शौचालय तक नहीं जाने दिया जाता है.

प्राइवेट पर पार्ट लगाया जाता है करंट
जियांग ने बताया कि तीसरे चरण के टॉर्चर में उइगरों के गुप्तांगों में करंट लगा दिया जाता है. महिलाओं के लिए टॉर्चर का एक तरीका यह है कि उनके हाथों में हथकड़ी लगा दी जाती है और फिर उनके हाथों को बार-बार मेज पर पटका जाता है. कुछ ही मिनटों बाद उनके हाथ खून से सने होते हैं. इस व्हिसलब्लोअर ने बताया कि उसने कई 14 साल के बच्चों को भी इन टॉर्चर का शिकार होते हुए देखा है. खास तौर पर उइगर बच्चों को जिन्हें सिर्फ इसलिए सजा दी जाती है, क्योंकि वे मुस्लिम हैं.

गरीबी का खुलासा करने पर गिरफ्तारी
जियांग ने बताया कि अगर कोई उइगर अपनी गरीबी या शिनजियांग से बाहर जाने की भी अपील करता है, तो उसकी गिरफ्तारी हो जाती है. उइगर मुस्लिमों को रोकने के लिए शहर में हर 300 से 500 कदमों पर एक पुलिस चेकपॉइंट बनाया गया है. इस पर लगातार उन्हें नियम-कायदे से चलने और राष्ट्र की एकता बनाए रखने के संदेश दिए जाते हैं. अगर तीन उइगर एक साथ घूमते दिखते हैं, तो पुलिस उनसे अलग-अलग जाने को कहती है और जिनकी भी बढ़ी दाढ़ी दिखती है, उन्हें आपराधिक जांच का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर इस्लामिक वीडियो भेजने पर भी युवाओं को 10-10 साल तक जेल में रखा जाता है.

इस्लाम को खत्म करना चाहता है चीन
इस पुलिसकर्मी ने बताया कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का इस्लाम के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान इतना विस्तृत है कि शासन इससे लोगों को नियंत्रित करना चाहता है. सरकार इस्लाम खत्म करने के साथ उनकी परंपराओं और मान्यताओं को भी मिटा देना चाहती है और उइगरों की पहचान भी बदलना चाहती है.

Share:

Next Post

लखीमपुर हिंसाः केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसान मोर्चा का 'रेल रोको' आंदोलन

Mon Oct 18 , 2021
नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) (एसकेएम) लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Violence) के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Union Minister of State for Home Ajay Mishra) की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज ‘रेल रोको’ आंदोलन करेगा. ‘रेल रोको’ प्रदर्शन के दौरान सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार […]