विदेश

हिंद महासागर में पलटी चीन की नाव, 39 लोग हुए लापता, बचाव कार्य जारी

नई दिल्‍ली (New Delhi) । चीन (China) का एक मछली पकड़ने का जहाज (ship) लू पेंग युआन यू 028 हिंद महासागर (Indian Ocean) में पलट गया. ये जहाज मंगलवार (16 मई) को स्थानीय समयानुसार लगभग 3 बजे पलट गया. घटना के समय जहाज पर 39 लोग सवार थे, जिनमें 17 चीनी चालक दल के सदस्य, 17 इंडोनेशियाई चालक दल के सदस्य और 5 फिलिपिनो चालक दल के सदस्य शामिल थे.


हालांकि, खोजी दल मौके पर पहुंच कर खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन सभी 39 व्यक्ति लापता हैं. इसी बीच खोज और बचाव की कोशिश की जा रही है.

Share:

Next Post

दीपक बॉक्सर को विदेश भागने में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के गुर्गे ने की थी मदद

Wed May 17 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) द्वारा मेक्सिको (mexico) से गिरफ्तार (arrested) कर भारत (India) लाए गए गैंगस्टर दीपक बॉक्सर (Gangster Deepak Boxer) को विदेश भेजने में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld don Dawood Ibrahim) के गुर्गे की भूमिका सामने आई है। हाल के दिनों में गैंगस्टरों से […]