विदेश

अमेरिका की ओर तेजी से बढ़ रहा ईसाइयास तूफान, खाली कराए गए तटीय इलाके


सान जुआन । ईसाइयास तूफान तेजी के साथ अमेरिका के फ्लोरिडा के तट की ओर बढ़ चला है। इससे पहले वह बहामास में तेज आंधी-बारिश से पेड़-पोल गिराते यहां भारी नुकसान पहुंचा चुका है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फ्लोरिडा तट पर रविवार शाम को पहुंचने तक तूफान के धीमा पड़ने की संभावना है लेकिन प्रशासन ने एहतियात के तौर पर किनारों से सैलानियों को हटा दिया है। पार्क और कोरोना वायरस परीक्षण केंद्र बंद करा दिए हैं। प्रशासन ने तटीय इलाके से हटाए गए लोगों के लिए अस्थायी आवास के इंतजाम तो किए हैं लेकिन उनमें कितने लोग ठहराए गए हैं उनकी संख्या स्पष्ट नहीं की है।

बताया जा रहा है कि नॉर्थ कैरोलिना में प्रशासन ने ओक्रैकोक द्वीप को खाली करा दिया है। इस द्वीप पर 2019 में आए हरीकेन तूफान से भारी तबाही हुई थी। इसी प्रकार से बहामास के अधिकारियों ने अबाको द्वीप से लोगों को हटा दिया है। इस द्वीप पर भी पूर्व में आए तूफानों में बर्बादी हो चुकी है। मियामी स्थित अमेरिका के नेशनल हरीकेन सेंटर ने बताया है कि शनिवार प्रात: ईसाइयास तूफान के चलते हवा की गति 135 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इस तूफान का केंद्र बहामास की राजधानी नसाऊ से 85 किलोमीटर दक्षिण में है।

उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में टेक्‍सास के तटीय इलाकों में समुद्री तूफान हन्‍ना ने भारी तबाही मचाई थी। तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश के साथ तीव्र गति की हवाओं ने यहां के जनजीवन को पूरी तरह से ठप कर दिया था। इस तूफान की हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसकी रफ्तार से सड़कों पर खड़े ट्रेक्‍टर और ट्रेलर पलट गए थे। बिजली के पोल उखड़ कर कहीं दूर जा गिरे थे। कई विशाल पेड़ उखड़कर जमीन पर आ गए थे।

इतना ही नहीं तो अमेरिका मेक्सिको सीमा की मजबूत दीवार के कई हिस्‍से हवा झोंके और भारी बारिश से गिर गए थे। हन्‍ना के चलते पोर्ट मैन्‍सफीन्‍ड में गन्‍ने के हरभरे खेत उजड़ गए थे। तूफान के चलते 283,000 घरों और व्‍यवसायिक प्रतिष्‍ठान की बिजली गुल हो गई थी और वह अंधरे में डूब गए थे। इस तूफान के चलते यहां कई करोड़ डॉलर का नुकसान एक बार में हुआ था।

Share:

Next Post

चीन में अंतरराष्‍ट्रीय दबाव के बाद नहीं रुक रहा उइगर महिलाओं पर अत्‍याचार, जबरन की जा रही हान पुरुषों से शादी

Sun Aug 2 , 2020
वाशिंगटन । चीन पर विश्‍व विरादरी की ओर से उइगर महिलाओं और पुरुषों पर हो रहे अत्‍याचारों को रोकने के लिए लगातार अंतरराष्‍ट्रीय दबाव बनाया जा रहा है। कई मानवाधिकार संगठन मांग कर रहे हैं कि यह अत्‍याचार हर हाल में रुकना चाहिए लेकिन चीन है कि किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है […]