बड़ी खबर

म्यांमार में तख्तापलट के बाद देश छोड़कर भाग रहे नागरिक, मिजोरम में 30 हजार से अधिक लोगों ने ली शरण

आइजोल। मिजोरम के गृह मंत्री लालचमलियाना ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि म्यांमार में सेना द्वारा पिछले साल फरवरी में तख्तापलट के बाद से कुल 30,401 लोगों ने सीमापार कर मिजोरम में शरण ली है।

मंत्री ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि गृह विभाग को जिला उपायुक्तों द्वारा 20 अगस्त को सौंपी रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार के इन 30,401 लोगों में से 29,253 लोग वर्तमान में राज्य में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में रहने वाले म्यांमार के सभी शरणार्थियों की पहचान कर ली है और 30,177 लोगों को शरणार्थी प्रमाण पत्र और पहचान पत्र जारी किये गए हैं।


मंत्री ने कहा कि पहचान की प्रक्रिया कमोबेश पूरी हो चुकी है, लेकिन यह लगातार जारी रहने वाली प्रक्रिया है और चरणबद्ध तरीके से की जाती है क्योंकि कुछ नए लोग भी आते हैं और कुछ लोग नियमित आधार पर अपने गांव वापस जाते हैं। लालचमलियाना ने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन और पुनर्वास विभाग ने अब तक राहत के तौर पर शरणार्थियों को तीन करोड़ रुपये वितरित किए हैं।

Share:

Next Post

बेंगलुरु में भारी बारिश ने मचाई तबाही! रिशद प्रेमजी सहित कई अरबपतियों के घरों के सामने तैरती दिखीं कारें

Wed Sep 7 , 2022
बेंगलुरु। बेंगलुरु (bengaluru) में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश (Heavy rain) ने तबाही मचा रखी है। शहर के हर कोने में बाढ़ का पानी (flood water in every corner) घुस गया है. न सिर्फ शहर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घर डूब गए हैं बल्कि प्रकृति ने अमीरों को भी […]