टेक्‍नोलॉजी

महंगी हो गई Citroen eC3 EV, टाटा Tiago EV को देती है कड़ी टक्कर, जानें खासियत

नई दिल्ली: फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी Citroen ने इंडिया में अपनी eC3 EV की कीमतों में बढ़ोतरी की है. जानकारी के अनुसार कंपनी ने Citroen eC3 EV के बेस ट्रिम को छोड़कर सभी मॉडल की कीमतों में 25000 रुपये की बढ़ोतरी की है.

बता दें Citroen eC3 EV की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस 12.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. Citroen eC3 EV को खरीदना चाहते हैं, तो इसे सिट्रोएन के नजदीकी शोरूम या ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.

Citroen EC3 EV की नई कीमत
सिट्रोएन फील वेरिएंट की पहले 12.3 लाख रुपये कीमत थी, जो अब 12.38 लाख रुपये हो गई है. इसके साथ ही Citroen EC3 EV के टॉप वेरिएंट फील वाइब पैक और फील वाइब पैक डुअल टोन की कीमत क्रमश: 12.53 लाख रुपये और 12.68 लाख रुपये एक्स शोरूम हो गई है.


Citroen EC3 बैटरी पैक और रेंज
Citroen eC3 में 29.2kWh बैटरी पैक है, जो फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा बनाई गई है. Citroen eC3 का बैटरी पैक कार को 56bhp की पावर और 143Nm का पीक टॉर्क देता है. वहीं कंपनी का दावा है कि Citroen eC3 की टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटा है और ये कार सिंगल चार्ज में 320 किमी की रेंज देती है. ईवी को डीसी फास्ट चार्जर से फुल चार्ज करने में 1 घंटे से भी कम का समय लगता है. जबकि होम चार्जर से इसे 10 प्रतिशत से 100 प्रतिशत चार्ज करने में 10.5 घंटे का समय लगता है.

Citroen EC3 का किससे है मुकाबला
सिट्रोएन ईवी का मुकाबला टाटा मोटर्स की टियागो ईवी से होता है. Tata Tiago EV के बेस वेरिएंट की प्राइस 8.69 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप वेरिएंट की प्राइस 12.04 लाख रुपये एक्स शोरूम है. आपको बता दें टाटा टियागो ईवी में 24 kwh का बैटरी पैक दिया है और ये ईवी सिंगल चार्ज में 315 किमी की रेंज देती है.

Share:

Next Post

'भूत-प्रेत' का साया या फिर कुछ और... ललितपुर के इस घर में बार-बार लग रही आग

Thu Aug 10 , 2023
ललितपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक गांव के एक घर में आए दिन आग लग रही है. कभी घर के कपड़े जलने लगते हैं, तो कभी अचानक घर में रखा अन्य सामान धू-धू कर जलने लगता है. अभी तक टीवी, फ्रीज सब कुछ जल चुका है. […]