भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में बदला मौसम, कल शाम तक छाए रहेंगे बादल

  • रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

भोपाल। राजधानी में आज सुबह मौसम बदल गया और बादल छा गए। कई जगहों पर रिमझिम बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि ऐसे मौसम में ओले गिरने की भी आशंका है। तेज हवा और गरज के साथ बिजली भी गिर सकती है। शनिवार शाम तक मौसम साफ हो सकता है। रिमझिम बारिश के कारण शहर का मौसम सुहावना हो गया है। राजधानी समेत पूर्वी प्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद, रीवा, सागर के अलावा जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में बादल छाए हुए हैं। मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा है। इसके कारण पूर्वी मध्यप्रदेश में नार्थ-ईस्ट में डेढ़ किमी ऊपर चक्रवातीय हवाओं का घेरा बना हुआ है। इसके चलते कई जगह रिमझिम बारिश हो रही है। ऐसे मौसम में गरज के साथ बिजली चमकने के साथ ही ओले गिरने की आशंका रहती है। ऐसी स्थिति शनिवार शाम तक रहेगी। इसके बाद मौसम साफ होने लगेगा। इससे तापमान में एक-दो डिग्री का अंतर आएगा। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी और अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है।

 

Share:

Next Post

Turkey Defense Deal में अमेरिका ने लगाया अड़ंगा तो चीन की शरण में पहुंचा Pakistan

Fri Mar 12 , 2021
इस्‍लामाबाद। अमेरिका की सख्‍त आपत्ति के चलते पाकिस्‍तान (Pakistan), तुर्की (Turkey) में निर्मित टी-129 हेलीकॉप्‍टर (T-129 Helicopter) पाने से वंचित रह गया। पाकिस्‍तान और तुर्की के मध्‍य हुए इस रक्षा सौदे के रद्द होने के बाद पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) को मजबूर होकर चीन(China) की शरण में जाना पड़ा। […]