देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

मुख्यमंत्री द्वारा खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने केन्द्र सरकार के खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) किसान हितैषी हैं और एक के बाद एक फैसले किसानों के हित में ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने से किसानों को लाभ होगा और उन्हें अपने पसीने की सही कीमत मिलेगी। इससे फसलों के विविधीकरण को बढ़ावा मिलेगा और दलहन एवं तिलहन का उत्पादन भी बढ़ेगा। वर्तमान में हमें दलहन का आयात करना पड़ता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि केन्द्र द्वारा खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में 62 प्रतिशत तक की की गई वृद्धि सराहनीय है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रि-मंडलीय समिति (सीसीईए) ने आज कृषि उपज की सरकारी खरीद, सीजन 2021-22 के लिए सभी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोत्तरी को स्वीकृति दे दी। बीते साल की तुलना में सबसे ज्यादा तिल यानी सेसामम (452 रूपये प्रति क्विंटल) और उसके बाद तुअर व उड़द (300 रूपये प्रति क्विंटल) के एमएसपी में बढ़ोत्तरी की सिफारिश की गई। मूंगफली और नाइजरसीड के मामले में, बीते साल की तुलना में क्रमश: 275 रूपये और 235 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई है।

केन्द्र सरकार द्वारा घोषित एम.एस.पी.

फसल

एमएसपी 2020-21

एमएसपी 2021-22

धान (सामान्य)

1868

1940

धान (ग्रेड ए)

1888

1960

ज्वार (हाइब्रिड)

2620

2738

ज्वार (मलडंडी)

2640

2758

बाजरा

2150

2250

रागी

3295

3377

मक्का

1850

1870

तुअर (अरहर)

6000

6300

मूंग

7196

7275

उड़द

6000

6300

मूंगफली

5275

5550

सूरजमुखी के बीज

5885

6015

सोयाबीन (पीली)

3880

3950

तिल

6855

7307

नाइजरसीड

6695

6930

कपास (मध्यम रेशा)

5515

5726

कपास (लंबा रेशा)

5825

6025

 

Share:

Next Post

इंदौर जिले के 32 अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट

Wed Jun 9 , 2021
इंदौर। इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान करने के लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना प्रबंधन हेतु तैयार की गई कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बुधवार को सांसद श्री शंकर लालवानी ने कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं राज्य आपदा […]